मड़वन: बीआरसी में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक हुई. प्रखंड प्रमुख शबाना खातुन की अध्यक्षता में बैठक शुरू होते ही सदस्यों ने बीडीओ अमरेंद्र पंडित पर मान-सम्मान व प्रस्ताव पर कोई अमल नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. उपप्रमुख विनय साह ने सदन में बीडीओ पर आरोप लगाया कि बैठक की तिथि तय होने से पूर्व बीडीओ से एक प्रतिनिधिमंडल बैठक के संबंध में जानकारी के लिए गया था.
बीडीओ द्वारा कहा गया कि बैठक का कोई औचित्य ही नहीं व बैठक होने से क्या होता है. इसी मुद्दे पर सदस्यों ने सदन में बीडीओ के खिलाफ जम कर हंगामा करने लगे. पंसस सुशील कुमार उर्फ बालाजी, दिग्विजय सिंह, मुन्नी देवी, मुखिया संघ अध्यक्ष अवधेश पासवान, झखड़ा शेख के मुखिया तारकेश्वर गिरी, भटौना के मुखिया गगनदेव महतो, रूपवारा मुखिया समेत दर्जनों का आरोप था कि बीडीओ द्वारा बैठक में, जो लिया जाता है प्रस्ताव उसे दर किनार कर कार्य किया जाता है.
बीडीओ पर मनमानी करने, पूर्व में पारित प्रस्तावों पर कोई अमल नहीं करने, बैठक से सीओ सीडीपीओ सहित लगातार अधिकारियों के गायब रहने समेत कई मुद्दों को लकर सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. बैठक में सीओ योगेंद्र सिंह, करजा
पुलिस, मनरेगा पीओ, बिजली विभाग समेत आधे से अधिक अधिकारियों के नहीं रहने का भी मुद्दा उठाया गया. बीएओ सर्वेंद्र किशोर, बीइओ शारदा कुमारी, एलइओ वसुंधरा शेखर, कल्याण अधिकारी अमल किशोर, जिला पार्षद बाली सहनी, मुखिया संघ अध्यक्ष अवधेश पासवान, जौहर अली, मुकुंद कुमार, पंसस राजकपूर सहनी, उषा कुमारी मौजूद थी.