एइएस. गर्मी बढ़ते ही चमकी-बुखार से पीड़ित हो रहे बच्चे
Advertisement
मेडिकल में दो और मरीज भरती
एइएस. गर्मी बढ़ते ही चमकी-बुखार से पीड़ित हो रहे बच्चे मुजफ्फरपुर : गरमी का प्रकोप तेज होते ही एइएस के लक्षण वाले व चमकी-बुखार का दौर शुरू हो गया है. ऐसे मरीज एसकेएमसीएच में भरती किये जा रहे हैं. हालांकि डॉक्टर अभी ऐसे पीड़ितों में एक्यूट इंसेफ्लाइिटस सिंड्रोम की पुष्टि नहीं कर रहे हैं, लेकिन […]
मुजफ्फरपुर : गरमी का प्रकोप तेज होते ही एइएस के लक्षण वाले व चमकी-बुखार का दौर शुरू हो गया है. ऐसे मरीज एसकेएमसीएच में भरती किये जा रहे हैं. हालांकि डॉक्टर अभी ऐसे पीड़ितों में एक्यूट इंसेफ्लाइिटस सिंड्रोम की पुष्टि नहीं कर रहे हैं, लेकिन इससे मिलते-जुलते लक्षण की बात कह रहे हैं. मंगलवार को एसकेएमसीएच में ऐसे दो बच्चों का इलाज के लिये भरती किये गये हैं. इन दोनाें बच्चों की जांच की जा रही है. फिलहाल दोनों की हालत में सुधार नहीं है. भरती होनेवालों में रोहन कुमार (15 माह) व मो आर्यन (डेढ़ साल) शामिल हैं. दोनों के एइएस से मिलते-जुलते लक्षण से पीड़ित होने पर अभिभावकों ने यहां भरती कराया है.
एइएस के लक्षण वाले मरीजों के आने से एसकेएमसीएच प्रशासन गंभीर हो गया है. अधीक्षक जीके ठाकुर मंगलवार को एइएस वार्ड पहुंच खुद जायजा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि एइएस वार्ड में हर सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है. विभागाध्यक्ष डॉ ब्रज मोहन खुद भरती होने वाले मरीज को देख रहे हैं.
सदर अस्पताल में एइएस वार्ड तैयार नहीं
सदर अस्पताल में अबतक एइएस वार्ड नहीं खोला गया है. मंगलवार को वार्ड में ताला लटका हुआ था. हालांकि डॉ सीएस ललिता सिंह ने कहा कि एइएस से निबटने
के लिये डॉक्टरों की टीम बनायी गयी है. अभी जो भी चमकी-बुखार से पीड़ित मरीज पहुंचत रहे हैं, उनका इलाज बेहतर तरीके से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गरमी बढ़ने के साथ चमकी व बुखार के
मरीजों का आना शुरू है. हालांकि अभी इसे एइएस नहीं कहा जा सकता. जरूरी जांच कराने के बाद भी बीमारी स्पष्ट नहीं होगी तो एइएस की पुष्टि की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement