18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3 लाख 57 लाख रुपये चोरी का मामला निकला झूठा

मुजफ्फरपुर : सदर थाने के भगवानपुर स्थित हिंदुजा फाइनेंस कंपनी में खिड़की काट 3 लाख 57 हजार रुपये की चोरी करने का मामला पुलिस जांच में झूठा निकला. यह खुलासा सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह के सुपरविजन रिपोर्ट से हुआ है. रिपोर्ट में पुलिस ने फाइनेंस कंपनी मैनेजर द्वारा बताये गये प्रत्येक बिंदु पर छानबीन करने […]

मुजफ्फरपुर : सदर थाने के भगवानपुर स्थित हिंदुजा फाइनेंस कंपनी में खिड़की काट 3 लाख 57 हजार रुपये की चोरी करने का मामला पुलिस जांच में झूठा निकला. यह खुलासा सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह के सुपरविजन रिपोर्ट से हुआ है.

रिपोर्ट में पुलिस ने फाइनेंस कंपनी मैनेजर द्वारा बताये गये प्रत्येक बिंदु पर छानबीन करने के बाद यह रिपोर्ट जारी किया है. इसमें कंपनी के फाइनेंस कर्मी श्रीयांस नचिकेता व मनोज कुमार पर पुलिस शक जाहिर करते हुए , दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात कह रहीं है. मामले को लेकर सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह ने बताया कि हिंदुजा फाइनेंस कंपनी में चोरी की घटना सोची समझी साजिश के तहत रची गयी थी. दोनों कर्मी ने सोची- समझी साजिश के तहत चोरी की घटना को अंजाम दिया है. प्राथमिकी में मैनेजर जितेंद्र कुमार ने बताया था कि 24 फरवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे
ऑफिस बॉय मनोज कुमार ताला खोल कर आॅफिस के आंदर गया तो कॉन्फ्रेंस रूम का ताला खोला तो कॉन्फ्रेंस रूम में दक्षिण साइड की खिड़की कटी हुई थी व कैश काउंटर व केबिन का ताला खुला हुआ था. कैश बॉक्स व ड्रावर में रखे तीन लाख 57 हजार रुपये गायब थे. थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि कैश काउंटर को तोड़ा नहीं गया था बल्कि उसे चाबी से खोला गया था. कैश बॉक्स की जबकि कैश बॉक्स की दो चाबी एक मनोज कुमार व दूसरा नचिकेता के पास था.
घटना वाली रात मनोज का मोबाइल का नेट पूरी रात ऑन था. उसको रात्रि करीब तीन बजे तक चैट करते देखा गया है. वहीं सबसे बड़ी झूठ फाइनेंसकर्मियों के तरफ से पुलिस को यह कहा गया था कि साढ़े बारह इंच लंबाई और 15 इंच चौड़ाई से कोई बाहरी चोर भला कैसे ऑफिस से अंदर घुस सकता है. थानाध्यक्ष ने सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है.
भगवानपुर स्थित हिंदुजा फाइनेंस कंपनी का मामला
सदर थानाध्यक्ष की जांच के बाद जारी सुपरविजन रिपोर्ट से हुआ खुलासा
पुलिस के संदेह के घेरे में फाइनेंस कर्मी श्रीयांस नचिकेता व मनोज कुमार
मामले के खुलासे के लिए पुलिस दोनों कर्मी को हिरासत में लेकर करेगी पूछताछ
गोबरसही चौक से ट्रक चोरी का मामला जांच में निकला झूठा
गोबरसही चौक स्थित एक निजी पेट्रोल पंप से बीते 12 फरवरी को राजेश कुमार पांडेय की एनएल02 नंबर की ट्रक चोरी के मामले को जांच के बाद सदर पुलिस ने झूठा घोषित कर दिया है. थानाध्यक्ष मंजू सिंह के सुपरविजन में ट्रक चोरी का मामला झूठा और मनगढ़ंत बताया है. इंश्योरेंस का लाभ लेने के लिए ट्रक मालिक ने थाने में चोरी की झूठी प्राथमिकी दर्ज करायी थी. ट्रक मालिक ने प्राथमिकी में बताया था कि 12 फरवरी की शाम सात बजे ट्रक में तेल डलवाया उसके बाद ट्रक को वहीं पर खड़ा कर दिया.
जांच के दौरान पुलिस उक्त पेट्रोल पंप पर जाकर मैनेजर, मालिक व स्टाफ से पूछताछ की तो उनका कहना था कि घटना वाले दिन उसके पेट्रोल पंप से उक्त नंबर की ट्रक में कोई तेल नहीं डलाया गया था और न ही उसके पार्किंग में ट्रक को खड़ा किया गया था. पंप के सीसीटीवी फुटेज में भी पंप पर ट्रक को न आते देखा गया है और न ही जाते देखा गया है. थानाध्यक्ष चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज कराने को लेकर ट्रक मालिक को नोटिस भेज जवाब मांगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें