19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल निकासी व पेयजल संकट का निदान नहीं

बरसात के समय मोहल्ले हो जाते हैं जल मग्न पूरे वार्ड की सफाई व्यवस्था में पूरा नहीं हुआ सुधार मुजफ्फरपुर : शहर का 26 नंबर वार्ड महत्वपूर्ण वार्डों में से एक है. जहां पॉलटेक्निक कॉलेज, लेबर कोर्ट, मध्य विद्यालय नया टोला, आर्य समाज मध्य विद्यालय, चंद्रलोक चौक, कलमबाग रोड, सदभावना नगर, नयाटोला, स्पीकर रोड, छाता […]

बरसात के समय मोहल्ले हो जाते हैं जल मग्न

पूरे वार्ड की सफाई व्यवस्था में पूरा नहीं हुआ सुधार
मुजफ्फरपुर : शहर का 26 नंबर वार्ड महत्वपूर्ण वार्डों में से एक है. जहां पॉलटेक्निक कॉलेज, लेबर कोर्ट, मध्य विद्यालय नया टोला, आर्य समाज मध्य विद्यालय, चंद्रलोक चौक, कलमबाग रोड, सदभावना नगर, नयाटोला, स्पीकर रोड, छाता चौक, कटही पुल, सदभावना नगर, नीतीश्वर मार्ग, स्पीकर चौक आदि मोहल्ले आते है. वार्ड से निगम को काफी राजस्व भी मिलता है लेकिन उसके अनुरूप वार्ड का विकास नहीं हो सका. आज भी वार्ड के कई हिस्से बारिश में जल मग्न हो जाते है.
मुख्य सड़क छाता चौक से कटही पुल सब्जी से चंद्रलोक चौक तक सड़क के कचरे का अंबार लगा रहता है. पेयजल आपूर्ति अब तक दुरुस्त नहीं हो सकी है. आज भी वार्ड के कुछ मोहल्ले में पानी नहीं पहुंच रहा है. सड़क व नालों का निर्माण हुआ है लेकिन आज कुछ सड़कों की स्थिति खराब है. वहीं नाले कई जगह खुले हुए है.
वार्ड 26 : मुख्य सड़कों से सटे नाले कच्चे व खुले हुए
वार्ड पार्षद ने कहा
वार्ड 95 प्रतिशत से अधिक सड़क व नालों का निर्माण हो चुका है, जो शेष बचे है उन सभी का चयन मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत हो चुका है. चौधराइन मंदिर गली, राम किंकर लेन में सड़क-नाला व पाइप लाइन, सहाय कैंपस ईंट सोलिंग-पाइप लाइन, तारकेश्वरजी गली में सड़क-नाला, अमरनाथजी गली में सड़क-नाला-पाइप लाइन, मिलन होटल गली समेत आधा दर्जन से अधिक गलियों में सड़क व नालों का निर्माण किया गया. इसके अलावा वार्ड में आधा दर्जन से अधिक पुलिया बनी. वार्ड में दस एलइडी व 25 वेपर लगवाये है. वार्ड में रह रहे करीब 250 लोगों को पेंशन योजना का लाभ दिलवाया गया, सभी को राशन कार्ड मिला है. आवास योजना में 13 लाभुकों का दूसरे फेज में चल रहा है. वहीं इसके अलावा 45 लोगों को दूसरे चरण में इस योजना से जोड़ा जायेगा. शौचालय योजना के तहत 25 लाभुकों को इसका लाभ मिला. इनका वार्ड ओडीएफ मुक्त है. साफ-सफाई की व्यवस्था काफी सुधरी है. कटही पुल वाले रोड में वार्ड 11 का कूड़ा सड़क पर डंप किया जाता है जिसे निरंतर हटवाया जाता है. पाइप लाइन का विस्तार किया गया और जो शेष बचे है उन मोहल्लों में सात निश्चय के तहत काम चल रहा है. हर छोटी मोटी समस्या अविलंब कराया जाता है.
निकटतम प्रतिद्वंद्वी ने कहा
वार्ड में विकास आधा अधूरा है. कुछ विशेष जगहों पर काम हुआ है. करीब आधा दर्जन से अधिक गलियों की सड़क आज भी कच्ची है. वार्ड में पेयजल व जल निकासी सबसे बड़ी समस्या है. जिसका अब तक समाधान नहीं हुआ है. कई मोहल्लों में आज भी पुराने जर्जर पाइप लाइन से आपूर्ति हो रही है वहीं कई मोहल्ले आज भी पाइप लाइन से वंचित है. वार्ड के सभी प्रमुख नाले कच्चे है, चंद्रलोक चौक के नीचे सालों भर सड़क पर पानी लगा रहता है. बरसात के समय को तो चंद्रलोक चौक समेत कई मोहल्ले में भीषण जल जमाव की समस्या होती है. वार्ड में एक दर्जन मुख्य स्थानों पर कचरे का ढेर लगा रहता है. कटही पुल से छाता चौक जाने वाले रोड में सड़क पर पांच फिट चौड़ा व 10 फिट लंबा कूड़ा डंपिंग प्वाइंट है. आधा कूड़ा तो खुले में नाले में जा गिरता है. वार्ड के लगभग सभी चापाकल खराब पड़े हुए है. सरकारी योजनाओं का लाभ सही लोगों को नहीं मिला, आज भी गरीब जनता से इससे महरूम है. वेपर तो लगे है लेकिन मरम्मती के अभाव में खराब पड़े हुए है. कई वेपर तो कई महीनों से खराब पड़े हुए है.
विपक्ष में रहने के वार्ड में सबसे अधिक विकास के काम हुए. निगम, विधायक, सांसद फंड से सड़क व नालियों का निर्माण हुआ. सफाई व्यवस्था में सुधार हुआ व पाइप लाइन का विस्तार हो रहा है. बोर्ड की बैठक में वार्ड की समस्याओं से प्रमुखता से रखते हुए उसका हर संभवन समाधान कराया गया.
संजय कुमार, वार्ड पार्षद
वार्ड में विकास के नाम थोड़ा बहुत विकास कुछ विशेष जगहों पर हुआ. वार्ड की गरीब जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला. वार्ड की सबसे बड़ी समस्या पेयजल व जल निकासी की समस्या से अब तक लोगों को राहत नहीं मिली. सफाई की स्थिति सबके सामने है.
तारकेश्वर पासवान, निकटतम प्रतिद्वंदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें