मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जानेवाली फास्ट पैसेंजर ट्रेन के अचानक रद्द होने पर रविवार की रात 12.30 बजे यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के चैंबर के समीप करीब आधे घंटे तक हंगामा किया. इसके बाद स्टेशन मास्टर ने प्लेटफॉर्मों पर जीआरपी व आरपीएफ जवानों को तैनाती करायी. पुलिस कर्मियों ने यात्रियों को समझा बुझाकर शांत कराया. यात्रियों का कहना था 55,219 नंबर की सवारी गाड़ी के खुलने की सूचना डिस्प्ले बोर्ड पर प्रसारित हो रहा था. इसे देख कर टिकट खरीद लिये थे. लेकिन, ट्रेन रद्द हो जाने से हजारों यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर ही रुकना पड़ा.
उनका टिकट भी बरबाद हुआ. काफी संख्या में सोमवार की सुबह परीक्षा देने परीक्षार्थी नरकटियागंज जा रहे थे. इनकी भी परीक्षा छूटने की आशंका है. यात्रियों का कहना था नरकटियागंज जानेवाले रूट में रात्रि में 3.05 बजे 55,270 ट्रेन है. इतना देर रूक कर क्या करेंगे? रेलवे यात्रियों के साथ मजाक कर रहा है. हंगामा के बाद सभी यात्री प्लेटफॉर्म नंबर छह पर आ गये. रविवार को जेइइ की परीक्षा भी थे. काफी संख्या में पटना, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा आदि जिले से परीक्षार्थी परीक्षा देकर अपने घर लौट रहे थे. लेकिन, ट्रेन रद्द होने के कारण इन लोगों को स्टेशन पर ही रुकना पड़ा. परीक्षार्थियों का कहना था कि रेलवे परीक्षार्थियों के साथ मजाक कर रहा है. परीक्षा को लेकर भी कोई विशेष व्यवस्था नहीं की जाती है. लेकिन, जो ट्रेन नियमित है उसे भी रद्द कर दिया जाता है.