साहेबगंज : चालक को नशीला पदार्थ देकर स्कॉर्पियो लूटने का मामला प्रकाश में आया है. घटना साहेबगंज थाना क्षेत्र की बतायी गयी है. नशे की हालत में विस्मरापुर निवासी चालक धर्मेंद्र कुमार को पूर्वी चंपारण जिले के फेनहारा से पुलिस ने बरामद किया है. उसको इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में भरती कराया है.
स्कॉरपियो लूट की घटना के बाद साहेबगंज पुलिस चालक के मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत पट्टी से तीन व धनैया से एक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहीं है. पूरे मामले का खुलासा चालक के होश में आने के बाद ही हो पायेगा. बताया जाता है कि गया जिले के सुनील कुमार की पत्नी साहेबगंज पीएचसी में एएनएम है. उसका स्कॉर्पियो साहेबगंज व उसके आस- पास के जिलों में भाड़े पर चलता है. गुरुवार की सुबह कुछ लोग चालक से भारे की बात कह स्कॉर्पियो ले गये. देर शाम एएनएम को सूचना मिली की नशे की हालत में चालक को फेनहारा पुलिस ने बरामद किया है. स्कॉर्पियो गायब है.