18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंटेनर पर लदी 78 कार्टन शराब जब्त

टाटा 407, दो बाइक व चार मोबाइल भी जब्त टाटा 407 का चालक व खलासी गिरफ्तार बंदरा : पीअर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात रामपुरदयाल के मछहां रन के पास कंटेनर से टाटा 407 में अनलोड करते 78 पेटी विदेशी शराब जब्त की. कंटेनर का चालक व कारोबारी भागने में सफल रहे. लेकिन […]

टाटा 407, दो बाइक व चार मोबाइल भी जब्त

टाटा 407 का चालक
व खलासी गिरफ्तार
बंदरा : पीअर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात रामपुरदयाल के मछहां रन के पास कंटेनर से टाटा 407 में अनलोड करते 78 पेटी विदेशी शराब जब्त की. कंटेनर का चालक व कारोबारी भागने में सफल रहे. लेकिन टाटा 407 के चालक व खलासी को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के जिरवारा गांव निवासी चालक राजीव कुमार व गोपालपुर निवासी खलासी विकास कुमार से पूछताछ के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने दो बाइक, चार मोबाइल भी बरामद की है. बुधवार की शाम पुलिस ने टाटा 407 के मालिक रंजीत कुमार को भी वैशाली से गिरफ्तार कर लिया.
कंटेनर से शराब ले जाने की सूचना पर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार व बेनीबाद ओपी अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. पुलिस जब मछहां रन के पास पहुंची तो कंटेनर से टाटा 407 पर शराब के कार्टन अनलोड किये जा रहे थे. पुलिस की गाड़ी को देखते ही कंटेनर का चालक व कारोबारी भाग गये. लेकिन टाटा 407 के चालक व खलासी को पुलिस ने पकड़ लिया. कंटेनर पर 78 कार्टन विदेशी शराब लदी थी. बुधवार को पहुंचे डीएसपी ने बताया कि जब्त शराब में 180 एमएल आरएस के 46 व 750 एमएल के 32 कार्टन थे. कंटेनर से दो व टाटा 407 के चालक-खलासी का मोबाइल पुलिस नेे बरामद किया. साथ ही एक पैशन प्रो व एक स्पलेंडर बाइक भी जब्त की. दोनों बाइक का नंबर समस्तीपुर जिले का है.
पूछताछ में चालक व खलासी ने बताया कि गोरौल थाना के मजिया निवासी रंजीत राय व गोपालपुर के पंकज कुमार के कहने पर शराब ले जाने पहुंचे थे. यह शराब पियर थाना क्षेत्र के मोहन राय व सचिन कुमार की थी. कंटेनर का मालिक यूपी निवासी रमेश चांद बताया गया है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि चालक व खलासी के सुराग पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि शराब को अनलोड किये जाने के समय टाटा 407 का मालिक भी वहां था. पुलिस को देखकर वह पास के मक्के की खेत में छिप गया था. इसके बाद वह घर भाग गया. उसे वहीं से गिरफ्तार किया गया है.
मुशहरी. द्वारिकानगर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने बुधवार को 21 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. पुलिस ने फोर्ड कार व पीले रंग की अपाची बाइक बरामद की है. कटरा. धनौर निवासी नवीन ठाकुर के घर से बुधवार की शाम पुलिस ने इंपीरियर ब्लू ब्रांड की 180 एमएल की 102 बोतल शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि घर में चौकी के नीचे शराब छिपा कर रखी गयी थी. छापेमारी के दौरान वह भाग निकला.
छापेमारी में दारोगा हरेराम सिंह भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें