मुजफ्फरपुर : पंडित नेहरू स्टेडियम में प्रशासन इलेवन व एस्सेल के बीच टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया. इसमें प्रशासन इलेवन की टीम छह विकेट से विजयी रही. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए एस्सेल की टीम 122 रनों पर सिमट गयी. सलामी बल्लेबाज गौतम शुक्ला ने नौ चौके की मदद से सर्वाधिक 45 रन बनाये, रितिश 16 व कुलदीप ने 10 रनों का योगदान दिया. प्रशासन की ओर से अभिषेक ने तीन, अभिनव, सुनील व राकेश ने दो-दो विकेट चटकाये.
जवाब में उतरी प्रशासन इलेवन को डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा व अभिनव ने तेज शुरुआत दी. दोनों ने मिल कर पहले दो ओवरों में ही 33 रन बटोर लिये. इसमें अभिनव ने 23 रनों का योगदान दिया. इसके बाद डीडीसी व अभिषेक की जोड़ी ने टीम को जीत के दहलीज पर ले गये. डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने 22 व अभिषेक ने 23 रनों का योगदान दिया. हालांकि, आखिरी क्षणों में इन दोनों के आउट होने से एस्सेल की टीम ने दबाव बनाने की कोशिश की.
प्रशिक्षु आइपीएस के मिश्रा भी महज पांच रन बनाकर आउट हो गये. लेकिन, इसके बाद ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार व रवि रंजन ने कोई नुकसान नहीं होने दिया. रविरंजन ने छक्का मारकर टीम को जीत दिला दी. अभिषेक को मैन ऑफ द मैच चुना गया. प्रशासन की टीम में अपर समाहर्ता आपदा सुशांत कुमार, डीसीएलआर पूर्वी मो शाहजहां भी शामिल थे.