मुरौल (मुजफ्फरपुर) : सकरा थाना क्षेत्र के ढोली बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के कैंपस से अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर दिनदहाड़े सैमसंग कंपनी के डीलर से 1.62 लाख रुपये लूट लिया. डीलर ढोली बाजार निवासी चंदन कुमार उर्फ विक्की मुरौल प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख उमानाथ साह के भतीजे हैं. बैंक कैंपस में […]
मुरौल (मुजफ्फरपुर) : सकरा थाना क्षेत्र के ढोली बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के कैंपस से अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर दिनदहाड़े सैमसंग कंपनी के डीलर से 1.62 लाख रुपये लूट लिया. डीलर ढोली बाजार निवासी चंदन कुमार उर्फ विक्की मुरौल प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख उमानाथ साह के भतीजे हैं.
बैंक कैंपस में पहले से घात लगाये अपाचे बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. लूट के बाद दोनों हवा में हथियार लहराते हुए पूसा की ओर फरार हो गये. घटना चंदन के घर से केवल सौ फुट की दूरी पर हुई, जहां बैंक है. सूचना मिलते ही सकरा पुलिस मौके पर पहुंची. चंदन ने पुलिस को बताया कि वह सैमसंग कंपनी में आरटीजीएस
मुरौल में डीलर
करने के लिए घर से थैले में 1.62 लाख रुपये रख कर बैंक जा रहा था. परिसर में ब्लू कलर की अपाचे बाइक खड़ी थी. पीठ पर बैग लिए खड़े एक युवक ने पिस्तौल सटा दिया. वहीं, दूसरे अपराधी ने धमकी कर बैंक के जेनेरेटर को बंद करा दिया. उसके बाद रुपये वाला थैला छीन कर फरार हो गया. बैंक ऑफ इंडिया पहली मंजिल पर है. नीचे में मार्केट है.
चंदन ने बताया कि दोनों अपराधियों के पास पिस्तौल थी. इस संबंध में पूर्व उप प्रमुख उमानाथ साह ने सकरा थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष रामरूप सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है. पीड़ित पक्ष से आवेदन मिला है. मालूम हो कि पूर्व उप प्रमुख गल्ला के थोक व्यवसायी के साथ सैमसंग मोबाइल के डीलर हैं.
पूर्व प्रखंड उप प्रमुख उमानाथ साह का भतीजा है पीड़ित चंदन
पिस्तौल से लैस दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
अपाचे बाइक से घात लगाये अपराधी पूसा की ओर हुए फरार
चंदन घर से बैंक आ रहा था पैसा आरटीजीएस कराने