मुजफ्फरपुर : एइएस की चपेट में बच्चे नहीं आएं, स्वास्थ्य विभाग अभी से इसकी तैयारी में जुट गया है. सोमवार को सदर अस्पताल स्थित डीएचएस कार्यालय में सीएस डॉ ललिता सिंह ने बैठक की. इसमें उपाधीक्षक एनके चौधरी, एसीएमओ सुधा श्रीवास्तव, डीपीएम बीपी वर्मा, डब्लूएचओ के डॉ आनंद गौतम, बीआइओ शिवशंकर समेत सभी पीएचसी प्रभारी उपस्थित थे. बैठक में पिछले साल की तरह सभी तैयारी बेहतर तरीके से करने को कहा गया है.
वहीं 15 दिन के अंदर सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच व केजरीवाल में स्पेशल वार्ड तैयार करने का निर्देश भी दिया गया. इसके लिए एसकेएमसीएच में दूसरे सप्ताह से चिकित्सकों का प्रशिक्षण शुरू होगा. वहीं सभी पीएचसी में इसकी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने को कहा गया. सभी जगहों पर ग्लूको मीटर, दवा, एंबुलेंस आदि की व्यवस्था करने को कहा गया है. बच्चे एइएस की चपेट में नहीं आएं, इसे लेकर महादलित टोला के बच्चों को मार्च के अंतिम सप्ताह से दवा की खुराक पिलाई जायेगी. साथ ही इन टोलों में एएनएम कैंप करेंगी और लोगों को जागरूक करेंगी. बैठक में पीएचसी प्रभारी काे अलग से विशेष प्रशिक्षण दिये जाने का निर्णय लिया गया.