मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही स्थित रीतलाल सुरदीप यादव डिग्री कॉलेज से शनिवार की सुबह इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहा कैदी अनीश कुमार उर्फ उनेश कुमार फरार हो गया. वह तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में खुदीराम बोस सेंट्रल कारा में बंद था. परीक्षा के दौरान उसने हाथ से हथकड़ी […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही स्थित रीतलाल सुरदीप यादव डिग्री कॉलेज से शनिवार की सुबह इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहा कैदी अनीश कुमार उर्फ उनेश कुमार फरार हो गया. वह तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में खुदीराम बोस सेंट्रल कारा में बंद था. परीक्षा के दौरान उसने हाथ से हथकड़ी को निकली और सीधे गेट की ओर भागा. उसके बगल में बैठा होमगार्ड जवान जबतक कुछ समझ पाता, वह गेट से बाहर निकल कॉलेज कैंपस की दीवार फांद कर फरार हो गया.
घटना के बाद सेंटर पर अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस अभिरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान और पुलिस के जवानों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. घटना के बाबत अभिरक्षा में तैनात दारोगा गणेश प्रसाद सिंह ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर फरार कैदी की तलाशी को छापेमारी कर रही है. दर्ज प्राथमिकी में दारोगा ने बताया है कि शनिवार की सुबह
परीक्षा केंद्र से
होमगार्ड जवान रामायण महतो, सूबेदार राम, वीरेंद्र हरिजन व गफ्फार मियां के साथ मनियारी थाने के कांड संख्या 322/16 पॉस्को एक्ट के आरोपित अनीश कुमार उर्फ अनेश कुमार को लेकर सुबह साढ़े आठ बजे इंटर की परीक्षा के लिए रीतलाल सुरदीप यादव डिग्री कॉलेज पहुंचे. सुबह दस बजे उसे परीक्षा हॉल में प्रवेश करा दिया. कैदी के पास ही होमगार्ड जवान गफार मियां की तैनाती कर दी गयी. शेष जवान बरामदे पर बैठे थे. इस बीच करीब साढ़े 11 बजे वह हाथ से हथकड़ी निकाल कर फरार हो गया. गफ्फार मियां ने इसकी सूचना दी, तो उसकी खोजबीन शुरू हुई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया.