21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों पालियों में 34374 परीक्षार्थी हुए शामिल

मुजफ्फरपुर : बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में मंगलवार को दोनों पालियों में 34374 परीक्षार्थी शामिल हुए. 337 ने परीक्षा छोड़ दी, जबकि एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. सुबह की पाली में विज्ञान व कॉमर्स वर्ग के भाषा की परीक्षा थी. दोपहर की पाली में कला वर्ग के साइकोलॉजी की परीक्षा हुई. डीइओ […]

मुजफ्फरपुर : बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में मंगलवार को दोनों पालियों में 34374 परीक्षार्थी शामिल हुए. 337 ने परीक्षा छोड़ दी, जबकि एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. सुबह की पाली में विज्ञान व कॉमर्स वर्ग के भाषा की परीक्षा थी. दोपहर की पाली में कला वर्ग के साइकोलॉजी की परीक्षा हुई. डीइओ कामेश्वर कामती ने बताया कि सभी केंद्रों पर सातवें दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. शहर के 42 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा चल रही है.

नकल रोकने के लिए केंद्राधीक्षक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों की टीम भी लगी है. सुबह की पाली के लिए सभी केंद्रों पर 17664 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिसमें 17484 ने परीक्षा दी. 157 अनुपस्थित रहे, जबकि एक परीक्षार्थी निष्कासित किया गया. दूसरी पाली में 17070 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिसमें 16890 परीक्षा में शामिल हुए. 180 परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रों पर अनुपस्थित रहे. एक सप्ताह से चल रही परीक्षा को लेकर अब अभिभावक भी सुस्त दिखने लगे हैं.

मंगलवार को कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के बावजूद अभिभावकों की भीड़ कम थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें