मांदर व नगाड़े की थाप पर झूमे लोग
Advertisement
मानगो-शंकोसाई में मागे पर्व की रही धूम
मांदर व नगाड़े की थाप पर झूमे लोग जमशेदपुर : मानगो शंकोसाई रोड नंबर-5 बुधवा चौक जायरा स्थल में आदिवासी हो समाज के लोगों ने शनिवार को मागे पर्व मनाया. इसमें समाज के बुद्धिजीवी, समाजसेवी, बस्तीवासी एवं महिलाएं काफी संख्या में शामिल हुई. हो समाज के दिऊरी प्रकाश सुंडी ने इष्ट देवी-देवताओं के समक्ष नतमस्तक […]
जमशेदपुर : मानगो शंकोसाई रोड नंबर-5 बुधवा चौक जायरा स्थल में आदिवासी हो समाज के लोगों ने शनिवार को मागे पर्व मनाया. इसमें समाज के बुद्धिजीवी, समाजसेवी, बस्तीवासी एवं महिलाएं काफी संख्या में शामिल हुई. हो समाज के दिऊरी प्रकाश सुंडी ने इष्ट देवी-देवताओं के समक्ष नतमस्तक होकर पूजा-अर्चना किया. इस दौरान उसने परिवार व समाज के लोगों के लिए उन्नति एवं प्रगति की कामना की. वहीं जायरा स्थल पर जामडा रापुद सामाजिक रस्म भी अदा किया गया.
साथ ही महिलाओं ने जायरा स्थल में दिऊरी के बनाये गये पूजन गृह को पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा-अर्चना के बाद तोड़ा. इसके बाद मांदर व नगाड़े की थाप पर नाचते-गाते हुए दिऊरी को उनके आवास तक पहुंचाया. इसके बाद शंकोसाई के अखड़ा में मागे नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.
डीडीसी, एडीसी और एडीएम ने गोपाल मैदान का लिया जायजा
डिजिधन मेला : 22 फरवरी को मेला का किया जायेगा आयोजन
कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिये मेला का किया जा रहा है आयोजन
जमशेदपुर : उप विकास आयुक्त सूरज कुमार, अपर उपायुक्त सुनील कुमार एवं एडीएम सुबोध कुमार ने अन्य पदाधिकारियों के साथ गोपाल मैदान का दौरा कर 22 फरवरी को लगने वाले डिजिधन मेले की तैयारी का जायजा लिया.
कैशलेश ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 22 फरवरी को डिजिधन मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सिर्फ कैशलेस ट्रांजेक्शन होगा. पदाधिकारियों ने गोपाल मैदान में कहां-कहां स्टॉल लगेंगे अौर कहां क्या व्यवस्था रहेगी यह देखा.
गाड़ी के शो रूम वालों ने मांगा 32 स्टॉल. 22 फरवरी को गोपाल मैदान में लगने वाले डिजिधन मेले में गाड़ी के शो रूम वालों ने जिला प्रशासन के पदाधिकारियों से संपर्क कर 32 स्टॉल की मांग की है. अॉटो मोबाइल सेक्टर को कितनी दुकानें देनी है, इस पर प्रशासन विचार-विमर्श कर रहा है.
काम की जिम्मेवारी बांटी गयी
डीडीसी सूरज कुमार ने एडीसी सुनील कुमार, एडीएम सुबोध कुमार, एसडीअो मनोज कुमार रंजन, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो समेत अन्य पदाधिकारियों अौर डिजिधन मेले से जुड़े लोगों के साथ बैठक की अौर मेले की तैयारी की चर्चा की. बैठक में मेले के आयोजन को लेकर सभी पदाधिकारियों को काम की जिम्मेवारी बांटी गयी. इसके लिए अलग-अलग कोषांग बनाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement