25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीनापुर में जीएम की ट्रेन रोकी

मीनापुर : मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड पर मीनापुर प्रखंड अंतर्गत धर्मपुर नारायण व शाहपुर अंडर पास के बीच हॉल्ट की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को मोरचा खोल दिया. इस दौरान निरीक्षण के लिए आये पूर्व मध्य रेल के जीएम डीके गायेन को घेर कर प्रदर्शन करने लगे. करीब छह पंचायतों के करीब दस हजार लोगों […]

मीनापुर : मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड पर मीनापुर प्रखंड अंतर्गत धर्मपुर नारायण व शाहपुर अंडर पास के बीच हॉल्ट की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को मोरचा खोल दिया. इस दौरान निरीक्षण के लिए आये पूर्व मध्य रेल के जीएम डीके गायेन को घेर कर प्रदर्शन करने लगे. करीब छह पंचायतों के करीब दस हजार लोगों ने धर्मपुर नारायण रेल लाइन पर उतर गये. इसी बीच मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी जा रही पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया. इस दौरान करीब तीन घंटे

तक आवागमन ठप रहा. हंगामा होता देख निरीक्षण यान से उतरे जीएम ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. मामला बिगड़ता देख इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे मीनापुर पुलिस व डीएसपी पूर्वी मोहम्मद मुक्तफिक अहमद ने लोगों काे समझाया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पंसस शदाब अहमद उर्फ गुड्डू, जिप प्रत्याशी हिमांशु गुप्ता, छात्र राजद के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा कि वर्ष 2013 से ही लोग रेलवे स्टेशन की मांग को लेकर लोग आंदोलन कर रहे हैं.

ग्रामीणों के अनुसार धर्मपुर नारायण व शाहपुर के बीच रेलवे द्वारा अधिग्रहित जमीन स्टेशन के लिए पर्याप्त है. बताया कि रेलवे स्टेशन बन जाने से मीनापुर प्रखंड के करीब 60 से 70 गांवों के लोगों को फायदा होगा. उधर, जीएम ने कहा कि लोगों की मांगें जायज है. आप लोग डीएम व सांसद से पहल करायें. इस संबंध में बातचीत की जायेगी. इसके बाद वे लोग शांत हुये. इस मौके पर अब्बदुल्लाह, मोशीर अहमद, नाजिम, डॉ खुर्शीद अहमद, निशार अहमद, मुखिया नागेंद्र साह, वरुण सरकार, चंदेश्वर राय, अमजद, फरहाद, वाहिद, दिलशाद, रिंकू व अफजल अली सहित छह पंचायतों के हजारो लोग मौजूद थे. हथौड़ी. भदई में भी ग्रामीणों ने हॉल्ट की मांग को लेकर ट्रैक जाम कर दिया. जीएम के आश्वासन के बाद वे लोग जाम हटाया.
मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी स्थित शाहपुर अंडरपास का मामला
हॉल्ट की मांग को लेकर तीन घंटे ट्रैक जाम किया
भदई में भी ग्रामीण हुए उग्र
जीएम के आश्वासन के बाद पैसेंजर ट्रेन हुई रवाना
यह मांगें भी अविलंब
की जायें पूरी
मुजफ्फरपुर से पटना का एक एक्सप्रेस ट्रेन दिया जाये. जो सुबह आठ बजे खुलकर साढ़े नौ बजे तक पटना पहुंचे. इससे ऑफिस ड्यूटी करना आसान होगा.
मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर की गाड़ी प्रतिदिन चलाने की मांग.
मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली तक एसी एक्सप्रेस ट्रेन की मांग.
मुजफ्फरपुर से मुंबई तक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की हो व्यवस्था.
जुब्बा सहनी स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की हो व्यवस्था.
वैशाली से ट्रेन चलाने की मांग के साथ हाजीपुर-सुगौली रेल परियोजना में तेजी लाने की मांग.
मुजफ्फरपुर जंकशन पर प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाने की मांग.
तिरहुत एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर से हावड़ा तक रोजाना सुपरफास्ट ट्रेन बना चलाने की मांग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें