कटरा : कटाई में शुक्रवार को पैसे की छिनतई कर भाग रहे दो युवकों की हत्या क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग सही, तो कुछ लोग गलत बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि प्रखंड के सीमा पर गांव होने के कारण अपराधी घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग जाते हैं. इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है. बताया कि
ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक नागेंद्र कुमार से पैसे की छिनतई कर लोगों को झकझोर दिया है. इससे भयभीत लोग खुद मोरचा संभालने को तैयार हो गये हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने प्रेमा देवी के बयान पर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वही अपराधी मो सखा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.