18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में 50 लाख से बनेगा गांधी पार्क

कमिश्नर ने मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण व पश्चिम चंपारण के डीएम को दिया निर्देश मुजफ्फरपुर : मोतिहारी में जल्दी ही गांधी की थीम पर आधारित पार्क बनेगा. इसके माध्यम से गांधी के विचारों, संदेशों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा. उनकी कृतियों के बारे में बताया जायेगा. पूर्वी चंपारण के डीएम अनुपम कुमार ने बताया कि इसके लिए […]

कमिश्नर ने मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण व पश्चिम चंपारण के डीएम को दिया निर्देश

मुजफ्फरपुर : मोतिहारी में जल्दी ही गांधी की थीम पर आधारित पार्क बनेगा. इसके माध्यम से गांधी के विचारों, संदेशों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा. उनकी कृतियों के बारे में बताया जायेगा. पूर्वी चंपारण के डीएम अनुपम कुमार ने बताया कि इसके लिए स्वीकृति मिल गयी है. डीएम मुजफ्फरपुर में आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाग ले रहे थे.
बैठक गांधी के चंपारण यात्रा के सौ साल पूरा होने पर होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तय करने के िलए हुई. थीम पार्क के निर्माण पर 50 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. मोतिहारी में गांधी संग्रहालय के समीप करीब दो करोड़ रुपये की लागत से दो मंजिला भवन बनाया जा रहा है, जिसमें कैंटिन, विश्रामालय व गांधी से जुड़ी पुस्तकों व दुर्लभ चित्रों को रखा जायेगा. इसके अलावा पूर्वी चंपारण
मोतिहारी में 50 लाख
जिन
15 स्थलों पर गांधीजी गये थे, वहां सड़कें बनायी जायेंगी. नये संग्रहालय व बहुद्देशीय भवन बनाये जायेंगे, जहां गांधी की प्रतिमा भी होगी. जिले की सीमा पर गांधी से जुड़े शिलालेख व एक सत्याग्रह स्तंभ बनाने की भी योजना है. पूर्वी चंपारण के डीएम ने मोतिहारी स्थित गांधी मैदान के चारों ओर शीलालेख एवं ऊंचे-ऊंचे भवनों पर गांधी जी की पेंटिंग करवाने की कार्य योजना से भी कमिश्नर को अवगत कराया. बैठक में डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सिकंदरपुर में पंडित नेहरू स्टेडियम के समीप बन रहे सभागार का नाम ‘चंपारण सत्याग्रह शताब्दी सभागार’ रखने की बात बतायी. उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक बुनियादी विद्यालय में एक कमरा चिह्नित किया जायेगा, जहां गांधीजी से जुड़ी वस्तुओं एवं पुस्तकों को रखा जायेगा. शहरी क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाने के लिए स्थल भी चिह्नित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें