मुजफ्फरपुर: सरकारी व प्राइवेट वाहनों की जांच के लिए रविवार से विशेष अभियान चलाया जायेगा. कमिश्नर अतुल प्रसाद ने प्रमंडल के सभी जिलाधिकारियों को पांच से 12 फरवरी के बीच अभियान चला कर वाहनों की ओवरलोडिंग, बसों की परमिट एवं ऑटो गहन जांच कराने के निर्देश दिये हैं.
कमिश्नर के आदेश के अालोक में आरटीए सचिव पुनिता श्रीवास्तव ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर यान निरीक्षक को मुस्तैदी के के साथ वाहनों का जांच कराने को कहा है. ऑटो में रॉड, चालक की वर्दी की भी जांच होगी. दोपहिया वाहनों के कागजात व हेलमेट के साथ वाहन संबंधित कागजात का अधिकारी को पड़ताल करने को कहा गया है. परमिट फेल वाहन को जब्त किया जायेगा.
जांच करनेवाले पदाधिकारी को हर की रिपोर्ट आरटीए कार्यालय में देने को कहा गया है. रिपोर्ट की समीक्षा आयुक्त करेंगे. इसके बाद आगे की कारेवाई होगी. दरअसल यह अभियान राजस्व संग्रहण को लेकर चलाया जा रहा है. प्रमंडलीय आयुक्त ने आरटीए के समीक्षा के दौरान राजस्व वसूली पर जोर दिया था.