कार्यक्रम. कार्यालयों में पूरे िदन चला सम्मान व बुके देने का दौर, गमगीन माहौल में एक-दूसरे ने मिल कर दी बधाई
Advertisement
अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर समारोह
कार्यक्रम. कार्यालयों में पूरे िदन चला सम्मान व बुके देने का दौर, गमगीन माहौल में एक-दूसरे ने मिल कर दी बधाई साहब को विदा करते छलक पड़ीं आंखें मुजफ्फरपुर : शिक्षा विभाग के लिए मंगलवार का दिन काफी भावुक रहा. डीइओ एसएन कंठ के कार्यकाल का अंतिम दिन था, जिसका असर सुबह से ही दिखा. […]
साहब को विदा करते छलक पड़ीं आंखें
मुजफ्फरपुर : शिक्षा विभाग के लिए मंगलवार का दिन काफी भावुक रहा. डीइओ एसएन कंठ के कार्यकाल का अंतिम दिन था, जिसका असर सुबह से ही दिखा. शाम को साढ़े पांच बजे श्री कंठ कार्यालय पहुंचे और डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कामेश्वर कामती को प्रभार सौंप दिया. वैसे सुबह से ही डीइओ कार्यालय का माहौल बदला हुआ था. समय से सभी कर्मचारी पहुंच गये थे, लेकिन कामकाज लगभग ठप सा रहा. कार्यालय के कर्मचारी मायूस थे. उनकी जुबान पर डीइओ के रूप में श्री कंठ के कार्यकाल की ही चरचा थी. हर कोई उनके सरल व हंसमुख स्वभाव की ही बात कर रहा था. एक सीनियर लिपिक का कहना था कि बड़े भाग्य से ऐसे अधिकारी के साथ काम करने का मौका मिलता है. कितनी भी कठिन परिस्थिति में वे कभी घबराए नहीं.
हमेशा याद रहेगा यह सम्मान : कंठ : डीइओ कार्यालय में कर्मचारियों की ओर से शाम को आयोजित विदाई समारोह में श्री कंठ भी भावुक हो गये. कहा कि यह सम्मान हमेशा याद रहेगा.
डीइओ कार्यालय के लिपिक अजय कुमार भी मंगलवार को रिटायर हुए. उन्हें भी अंगवस्त्रम व बुके देकर विदा किया गया. इस मौके पर प्रभारी डीइओ कामेश्वर कामती, डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व सर्वशिक्षा अभियान नीता पांडेय, डीपीओ स्थापना जियाउल होदा खां, पीओ राजेश कुमार, रामजी शर्मा, रविकांत, भूषण जी, विनय कुमार मिश्र, यतींद्र पांडेय, अनिल झा, विनोद तिवारी, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक गोप गुट के तिरहुत प्रमंडल इकाइ की ओर से भी श्री कंठ को डायरी व पेन भेंट की गयी. विदाई समारोह में पहुंचे प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अमल कुमार ने कहा कि उनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा. इस मौके पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव मौजूद रहे. उधर, डीपीओ स्थापना कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में भी स्थापना शाखा के कर्मचारियों के साथ ही शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे. सभी ने डीइओ के कार्यकाल की सराहना की.
शिक्षकों ने घर जाकर किया सम्मान : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिला इकाई के पदाधिकारियों ने मंगलवार की सुबह डीइओ के आवास पर पहुंचकर सम्मानित किया. उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके लंबी आयु व स्वस्थ जीवन की कामना की. पदाधिकारियों ने शॉल व बुके भेंट किया. इस मौके पर
जिलाध्यक्ष श्याम नंदन सिंह, सचिव पवन कुमार, कोषाध्यक्ष नागेंद्र राय, संयोजक रामजी पर्वत, लल्लन भगत, रंजीत कुमार, उमेश कुमार, राजेश राम, परवीन कुमार, अनुनय कुमार, मो जाहिद आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement