मुजफ्फरपुर : एमडीडीएम काॅलेज में मंगलवार को केमिस्ट्री की एचओडी डॉ मंजू दास के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर शिक्षक संघ और विभाग ने बुके व शाॅल देकर उन्हें सम्मानित किया. प्राचार्या डॉ ममता रानी ने कहा कि इनकी सरलता और शालीनता की मिसाल पूरा काॅलेज देता है. कॉलेज इनके कार्यकाल को कभी भूला नहीं सकता. डाॅ मंजू दास की 1977 में कॉलेज में नियुक्ति हुई थी. छात्राओं से इनका बहुत गहरा लगाव रहा.
इस मौके पर डॉ रेखा शर्मा को रसायन शास्त्र का विभागाध्यक्ष बनने पर बधाई दी गयी. विदाई समारोह में डाॅ सुशीला सिंह, डाॅ विनीता झा, डाॅ अंजली सिंह, डाॅ कल्पना झा, डाॅ उषा कुमारी, डॉ अरविंद सिन्हा, डॉ स्वस्ति वर्मा, डॉ किरण झा, डाॅ शकीला अजीम, डाॅ किरण झा, डॉ नीलम कुमारी, डाॅ मनीष प्रभा आदि मौजूद थीं.