21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवारों ने ट्रैक्टर चालक को मारी गोली

मोतीपुर : एनएच 28 पर मोतीपुर के बरजी पुल के पास बाइक सवार दो युवकों ने एक ट्रैक्टर चालक को गोली मार कर जख्मी कर दिया. गोली चालक के हाथ में लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक मेहसी की ओर भाग गये. स्थानीय लोगों ने जख्मी चालक मनोज पासवान को शहर […]

मोतीपुर : एनएच 28 पर मोतीपुर के बरजी पुल के पास बाइक सवार दो युवकों ने एक ट्रैक्टर चालक को गोली मार कर जख्मी कर दिया. गोली चालक के हाथ में लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक मेहसी की ओर भाग गये. स्थानीय लोगों ने जख्मी चालक मनोज पासवान को शहर के एक निजी चिकित्सालय में भरती कराया. वह पूर्वी चंपारण जिला के चकिया का रहनेवाला है. युवकों द्वारा दो चक्र गोली चलाये जाने की बात कही जा रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष जयकिशोर प्रसाद ने मौके से 7.65 एमएम का एक खोखा बरामद किया है. डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार ने बताया कि आपसी रंजिश में गोली मारने की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, मनोज पासवान चकिया रैक प्वांइट से सीमेंट लेकर कांटी के एक व्यवसायी के यहां गिराने गया था. वहां से वापस लौटने वक्त कांटी से ही एक बाइक पर सवार दो अपराधी उसका पीछा कर रहे थे. मनोज ट्रैक्टर लेकर जैसे ही बरजी पुल के पास पहुंचा, बाइक सवार दोनों युवकों ने उसे रोक लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक व दोनों युवकों के बीच धक्का-मुक्की हुई. इसी बीच एक युवक ने पिस्टल निकाल कर चालक पर दो गोली चला दी. इनमें से एक गोली चालक के हाथ में लगी. गोली मारने के बाद दोनों युवक तेजी से मेहसी की ओर भाग गये. गोली चलने की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. साथ ही चालक को लेकर इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भरती कराया. पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है. आशंका है कि अपराधियों ने लूटपाट के दौरान ट्रैक्टर चालक को गोली मारी. हालांकि पुलिस इसे आपसी रंजिश का नतीजा बता रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष जयकिशोर प्रसाद ने बताया कि घायल चालक से बयान लेने का प्रयास किया जा रहा है. बयान मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. मोतीपुर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से आम लोग भयभीत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें