मुजफ्फरपुर : तिरहुत प्रमंडल के 11 निजी स्कूलों की जांच रिपोर्ट शिक्षा विभाग ने 15 दिन में मांगी है. इसके लिए आरडीडीइ तिरहुत प्रमंडल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है. टीम में अवकाश रक्षित पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा को भी शामिल किया गया है. इन स्कूलों ने सीबीएसइ से संबद्धता के लिए आवेदन किया है. बोर्ड ने शिक्षा विभाग से एनओसी मांगा है, जिसके लिए स्थलीय सत्यापन करके रिपोर्ट देने को कहा गया है.
Advertisement
तिरहुत प्रमंडल के 11 निजी विद्यालयों की होगी जांच
मुजफ्फरपुर : तिरहुत प्रमंडल के 11 निजी स्कूलों की जांच रिपोर्ट शिक्षा विभाग ने 15 दिन में मांगी है. इसके लिए आरडीडीइ तिरहुत प्रमंडल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है. टीम में अवकाश रक्षित पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा को भी शामिल किया गया है. इन स्कूलों ने सीबीएसइ से संबद्धता के लिए आवेदन किया […]
जांच कमेटी में केवल विभागीय अधिकारियों को ही रखा है. सीबीएसइ से संबद्धता के लिए मुजफ्फरपुर के भी दो स्कूलों ने आवेदन किया है, माउंट लिटेरा जी स्कूल बुसानी टोला गरहरा चौक-बोचहां व नूनूवती पब्लिक स्कूल रहुआ अपुच- मुशहरी. इसके अलावा वैशाली जिले से शांति एशियाटिक स्कूल विशुनपुर वसंत उर्फ सुभई- थाना सदर हाजीपुर, यूपीएस पब्लिक स्कूल प्राणपुर बेरई- सेंदुआरी व संत माइकल पब्लिक स्कूल- देसरी, शिवहर से ज्ञान लोक पब्लिक स्कूल विशुनपुर किशुनपुर खैरवा दीप, पश्चिम चंपारण
से आरएल इंटरनेशनल स्कूल एनएच 28 बी पिपरा- बेतिया, रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर मंझरिया- बैरिया व लोटस पब्लिक स्कूल शिवगंज शिकारपुर-नरकटियागंज तथा पूर्वी चंपारण से संत फ्रांसिस एकेडमी छोटा बरियारपुर-मोतिहारी व जीवन इंटरनेशनल स्कूल सिधिया हिब्बन- मोतिहारी के बारे में भी स्थलीय निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट मांगी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement