मुजफ्फरपुर : शहर की बेटी निशा ने बिहार का गौरव पूरे देश में बढ़ाया है. निशा गुरुवार को दिल्ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में शिरकत करेगी. जब वह तिरंगे को सलामी देगी, तो पूरे मुजफ्फरपुर का मान बढ़ेगा. इससे पहले वह मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुकी हैं. प्रधानमंत्री के समक्ष उन्होंने 30 सदस्यीय टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने हुनर का प्रदर्शन किया. बताया कि एनएसएस की ओर से उन्हें यह मौका मिला है. पूरे देश से 200 एनएसएस कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया.
इनमें केवल 30 छात्रों का चयन प्रधानमंत्री से मिलने के लिए हुआ है. निशा प्रधानमंत्री से मिलने के बाद काफी उत्साहित हैं. कहा कि प्रधानमंत्री से मिलकर बेहद खुशी है. उन्होंने सफलता के कई टिप्स दिये. बताया कि 27 जनवरी को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से टीम मिलेंगी. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की जायेगी. इसके बाद उपराष्ट्रपति से भी मिलने का कार्यक्रम तय है. कहा कि परेड में शिरकत करने का जो मौका मिला है, वह बेहद गौरवशाली है. इस टीम का हिस्सा बनकर बेहद खुशी हैं. निशा एमडीडीएम कॉलेज बी कॉम थर्ड ईयर की छात्रा हैं.