18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लोगों को ठोकर मार भाग रही स्कूल बस लहठी दुकान में घुसी

लापरवाही. काजीमोहम्मदपुर के छाता चौक की घटना, दो लोग गंभीर रूप से घायल एक स्क्ूल बस के चालक ने पहले दो लोगों को ठोकर मार दी. फिर भागने के चक्कर में बस को दुकान में घुसा दिया, इससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के छाता चौक पर […]

लापरवाही. काजीमोहम्मदपुर के छाता चौक की घटना, दो लोग गंभीर रूप से घायल

एक स्क्ूल बस के चालक ने पहले दो लोगों को ठोकर मार दी. फिर भागने के चक्कर में बस को दुकान में घुसा दिया, इससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के छाता चौक पर अनियंत्रित स्कूली बस ने मेडिकल कर्मचारी समेत दो को ठोकर मार कर मेडिकल कर्मी सुधीर कुमार सिन्हा समेत दो लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. ठोकर लगने की घटना के बाद चालक बस को लेकर भागना चाहा इस बीच अनियंत्रित होकर मुनीर आलम के न्यू खुशबू लहठी दुकान में घुस गयी. चालक बस छोड़कर दामूचौक की ओर भागने लगा. स्थानीय लोगों ने उसका पीछा करके माई स्थान के समीप दबोच लिया. पहले उसकी जमकर पिटायी कर दी फिर उसे पुलिस को सौंप दिया.
इधर, काजीमोहम्मदपुर पुलिस दोनों जख्मी को इलाज के लिये सदर अस्पताल ले गये. जहां से मेडिकल कर्मचारी की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं दूसरे जख्मी अंजनी कुमार का लेनिन चौक स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस बस को जब्त कर थाने ले आयी है. चालक की पहचान सदर थाने के माधोपुर सुस्ता निवासी सुनील कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस उसको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहीं है.
जानकारी अनुसार रामपुर दामूचक निवासी मेडिकल कर्मी सुधीर कुमार सिन्हा सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे छाता चौक पर चाय पीने आये थे. चाय पीकर वह वापस दामूचक की ओर जा रहे थे इस बीच अघोरिया बाजार की ओर से आ रही अनियंत्रित स्कूली बस ने साइकिल सवार को ठोकर मारते हुए मेडिकल कर्मी को भी अपने चपेट में ले लिया. वहां से चालक भागने लगा इस बीच स्थानीय लोगों ने पीछा किया तो वह और तेजी से भगाने लगा . जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर मुनीर आलम के दुकान में जा घुसी.
ठोकर मारने के बाद मची अफरा- तफरी
बस चालक ने ठोकर मारने के बाद बस को भगाना चाहा . चालक लोगों से घिरा देख बस को चलता छोड़ नीचे कूद गया. इस बीच करीब बीस मीटर तक बस सड़क पर इधर- उधर दौड़ती रहीं. सुबह का समय होने के कारण छाता चौक पर लोगों की काफी भीड़ थी. बस के अनियंत्रित होने से वहां अफरा- तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. लोगों का बस एक ही कहना था कि भगवान का शुक्र है कि बस में बच्चे नहीं थे. नहीं तों एक बड़ी अनहोनी हो जाती. बस के चालक सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि बस के फेल होने के का यह घटना घटी है.
चंद सेकेंड पहले काउंटर के अंदर घुसा था मुनीर
मुनीर ने बताया कि वह सुबह दुकान खोलने के बाद दुकान के अंदर और बाहर झाड़ू लगाया. इसके बाद वह काउंटर के अंदर घुसा कि बस अचानक से उसके दुकान में घुस गयी. उस समय बस में चालक भी नहीं था. भगवान का शुक्र है कि हम काउंटर के अंदर थे नहीं तो आज जान चली जाती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें