आक्रोश. आइजी से की शिकायत, कार्रवाई नहीं हुई, तो करेंगे आंदोलन
Advertisement
थानाध्यक्ष के खिलाफ खोला मोरचा
आक्रोश. आइजी से की शिकायत, कार्रवाई नहीं हुई, तो करेंगे आंदोलन मुजफ्फरपुर : करजा थानाध्यक्ष कुमकुम कुमारी को हटाने की मांग को लेकर सोमवार की दोपहर मड़वन प्रखंड के सैकड़ों लोग आइजी कार्यालय पहुंचे. पूर्व जिला पार्षद नीरा देवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आइजी सुनील कुमार से मिल कर करजा थानाध्यक्ष को अविलंब हटाने […]
मुजफ्फरपुर : करजा थानाध्यक्ष कुमकुम कुमारी को हटाने की मांग को लेकर सोमवार की दोपहर मड़वन प्रखंड के सैकड़ों लोग आइजी कार्यालय पहुंचे. पूर्व जिला पार्षद नीरा देवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आइजी सुनील कुमार से मिल कर करजा थानाध्यक्ष को अविलंब हटाने की मांग की है.
मामले को गंभीरता से लेते हुये आइजी ने एसएसपी से मामले की जांच करने को कहा है. करीब डेढ़ घंटे तक वे लोग परिसर में डटे रहे.
पूर्व जिला पार्षद ने बताया कि उसके पति अवधेश कुमार वर्तमान में कोदरिया पंचायत के मुखिया हैं साथ ही मड़वन प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष भी हैं. आरोप है कि करजा थानाध्यक्ष से पूरे प्रखंड की जनता त्रस्त हैं. वह निर्दोष व्यक्ति को पकड़ कर हाजत में बंद कर देते हैं. अवैध रूप से पैसे की वसूली कर छोड़ देते हैं, जो गरीब पैसे नहीं दे पाते हैं, उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेज देते हैं.
झूठे मुकदमे की साजिश रचने का लगाया आरोप
आरोप है कि उनके खिलाफ आवाज बुलंद करने पर थानाध्यक्ष झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश करते हैं. थाने पर मारपीट की शिकायत करने पहुंची विशुनपुर गांव की सतिया देवी से आवेदन नहीं लिया गया. फिर सतिया देवी ने उसे ढूंढ़ कर घटना से अवगत करायी. फिर थानाध्यक्ष से झूठे केस में फंसाने का कारण पूछा, तो वह दुर्व्यवहार करने लगीं.
पूर्व जिला पार्षद के नेतृत्व में मड़वन प्रखंड के सैकड़ों लोग पहुंचे कार्यालय
रविवार को थाने पर छह घंटे हुआ था हंगामा
नीरा देवी व उसके पति अवधेश कुमार को झूठे मुकदमे में फंसाने की बात सामने आने के बाद प्रखंड के मुखिया, उपमुखिया के साथ स्थानीय लोगों ने थाने को घेर कर छह घंटे तक हंगामा किया. इस दौरान वे लगातार थानाध्यक्ष के विरोध में नारे लगाते रहे. शाम को पारू अंचल के इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह ने थाने पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराते हुए पूरे मामले की जांच कराने की बात कही थी. नीरा देवी का कहना है कि अगर दो दिनों के में थानाध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं की गयी, तो प्रखंड के लोगों के साथ जनप्रतिनिधि भी सड़क पर उतरने को बाध्य हो होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement