मुजफ्फरपुर: कमरा मोहल्ला स्थित मो तकी खां वक्फ स्टेट की जमीन विवाद में हर रोज नया मामला जुड़ता जा रहा है. जमीन बेचने, कब्जा करने, गुमनाम पत्र भेजने के आरोप-प्रत्यारोप के बाद अब दुबारा वक्फ की जमीन को बेचे जाने की बात कही जा रही है. वक्फ स्थित जामा मसजिद के इमाम सैयद काजिम शबीब ने इस बाबत डीएम से शिकायत की है.
साथ ही एसडीओ पूर्वी को ज्ञापन देकर मोतवल्ली आबिद हुसैन पर जमीन बेचने का आरोप लगाया है. एसडीओ ने 25 फरवरी को इस मामले पर वार्ता का समय दिया है. मोतवल्ली पूरे प्रकरण को झूठा करार दे रहे हैं. उनका कहना है कि वे जमीन नहीं बेच रहे हैं. जानकारी हो कि जिला प्रशासन की पहल पर वक्फ बोर्ड के नये व पुराने नक्शे का मिलान किया गया.
प्लॉट के हिसाब से वक्फ की जमीन की पहचान की गयी. इमाम का कहना है कि वक्फ की साढ़े सात बीघा से अधिक जमीन निकल रही है. वे इस मामले को कोर्ट में लेकर जायेंगे, लेकिन जब तक विवाद का फैसला नहीं होता, मोतवल्ली को वक्फ व निजी जमीन भी बेचने का अधिकार नहीं है.