मानव शृंखला में लोगों के शामिल होने के लिए प्रेरित करने की बात कही गयी. बैठक में पप्पू कुशवाहा, मितुल कुमार, मंटू पाडेंय, श्रीश कुमार, विनायक सिन्हा आदि शामिल हुए. जदयू नेत्री सविता जायसवाल ने दाउदपुर कोठी के निजी व सरकारी स्कूलों में जाकर मानव शृंखला में शामिल होने का आग्रह किया.
Advertisement
मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए जनजागरण अभियान
मुजफ्फरपुर : मानव शृंखला में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए शुक्रवार जदयू नेता व कार्यकर्ता ने अलग – अलग बैठक कर लोगों को अभियान में शामिल होने का आह्वान किया. महानगर जदयू अध्यक्ष अंबरीश कुमार सिन्हा, प्रेम नाथ पटेल, रंजीत सहनी, नरेंद्र पटेल, मेंहदी हसन, गायत्री पटेल ने बयान जारी कर बताया कि शराबंबदी […]
मुजफ्फरपुर : मानव शृंखला में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए शुक्रवार जदयू नेता व कार्यकर्ता ने अलग – अलग बैठक कर लोगों को अभियान में शामिल होने का आह्वान किया. महानगर जदयू अध्यक्ष अंबरीश कुमार सिन्हा, प्रेम नाथ पटेल, रंजीत सहनी, नरेंद्र पटेल, मेंहदी हसन, गायत्री पटेल ने बयान जारी कर बताया कि शराबंबदी के पक्ष में शहर के विभिन्न वार्ड में जागरुकता अभियान चलाया गया. भगवानपुर चौक पर चंद्रशेखर के अध्यक्षता में बैठक हुई.
सेंट पीटर्स मॉडल स्कूल, सादपुरा कॉलोनी लेन अघोरिया बाजार के बच्चों ने शुक्रवार को नशामुक्त हो अपना बिहार का संदेश देते हुए रैली निकाली. प्रधानाचार्य तरुण कुमार ने बताया कि स्कूल परिवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबमुक्त बिहार के अभियान में साथ है. जेपी सेनानी पेंशनर समाज शनिवार को साक्षरता कार्यालय में पहुंच कर मानव शृंखला में शामिल होगा. इसका निर्देश सभी जेपी सेनानियों को दिया गया है. संयोजक डीके विद्यार्थी ने कहा कि इसके लिए सभी को सूचित किया जा चुका है.
मानव शृंखला के समर्थन में शुक्रवार को टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने बाइक रैली निकाली. यह टीचर ट्रेनिंग स्कूल रामबाग से चलकर चंदवारा, बनारस बैंक चौक, सरैयागंज, सदर अस्पताल, स्टेशन व इमलीचट्टी होते समाहरणालय पहुंची. जिलाध्यक्ष साकेत भारद्वाज की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैया झा, पूर्व प्रवक्ता आचार्य रवि, जिला संयाेजक प्रभात रंजन, रोहित कुमार, विजय पासवान, शशांक शेखर, विकास कुमार, राम कुमार शर्मा, नीरज कुमार, गौतम कुमार आदि थे. चेंबर ऑफ कॉमर्स शनिवार को मद्य निषेध के पक्ष में होने वाले मानव शृंखला में शामिल होगा. चेंबर के सदस्य टावर से लेकर कल्याणी तक की मानव शृंखला में शामिल रहेंगे. महामंत्री अनूप कुमार ककरानिया ने बताया कि चेंबर के सभी सदस्यों को इसकी सूचना दे दी गयी है. सभी व्यापारी अपनी एकता को प्रदर्शित करते हुए इस शृंखला में शामिल होंगे.
मानव शृंखला में सेल टैक्स के अधिकारी कारोबारियों की मॉनीटरिंग करेंगे. इसके लिए शुक्रवार को विभाग के संयुक्त आयुक्त ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया. सेल टैक्स के अधिकारी व कर्मी टावर से लेकर जवाहरलाल रोड व कल्याणी पर खड़े रहेंगे. यहां व्यवसायियों की लगनेवाली कतार को देखेंगे. इसके बाद वे भी मानव शृंखला में अपनी भागीदारी देंगे. पश्चिमी अंचल प्रभारी अच्छे लाल प्रसाद ने कहा कि विभिन्न प्वाइंट पर अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती का निर्देश दे दिया गया है. ग्राम कचहरी न्यायमित्र संघ की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय स्थित भारत माता नमन स्थल पार्क में हुई. इसमें शराबबंदी का समर्थन करते हुए सदस्यों ने मानव शृंखला में शामिल होने का निर्णय लिया. सभी ने इस आयोजन के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नंदलाल पारस ने की.
इस मौके पर रामबाबू ठाकुर, सुजीत कुमार, विनोद कुमार, भगवान लाल पासवान, बिंदेश्वर चौधरी, बाबू साहेब कुमार, गणेश प्रसाद सिंह व रत्नेश कुमार आदि थे.
मुजफ्फरपुर. शराबबंदी अभियान के तहत शनिवार को बनने वाली मानव शृंखला की सफलता के लिए शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने सरैयागंज स्थित रोहुआ गेस्ट हाउस में बैठक कर रणनीति बनायी. अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता त्रिलोकी नाथ शर्मा ने कहा कि शराबबंदी का निर्णय सराहनीय है. सभी अधिवक्ताओं ने सहयोगियों व परिवार के साथ मानव शृंखला में शामिल होने का संकल्प लिया. इस मौके पर प्रवीण कुमार, अजय कुमार, रंजीत कुमार, सुमंत कुमार, आनंद चौधरी, विजय कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement