मुजफ्फरपुर : बकाया भुगतान की मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मंगलवार को सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले सीएस कार्यालय में पहुंचीं सेविकाओं ने सीएस का घेराव कर नारेबाजी की. सेविकाओं के आक्रोश को देख सीएस ने उन्हें जल्द ही भुगतान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद सेविकाएं शांत हुईं. सेविकाओं का कहना था कि कुष्ठ रोगियों के अभियान में उनसे सहयोग लिया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने सेविकाओं से कहा था कि हर आंगनबाड़ी सेविका एक सहयोगी रख कर कुष्ठ रोगियों की खोज करेगी.
Advertisement
मांग. आंगनबाड़ी सेविकाओं का हंगामा शीघ्र भुगतान के आश्वासन पर हुई शांत
मुजफ्फरपुर : बकाया भुगतान की मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मंगलवार को सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले सीएस कार्यालय में पहुंचीं सेविकाओं ने सीएस का घेराव कर नारेबाजी की. सेविकाओं के आक्रोश को देख सीएस ने उन्हें जल्द ही भुगतान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद […]
दस दिनों में भुगतान करने की कही गयी थी बात : संघ की अध्यक्ष कुमारी ममता, सचिव ज्योति कुमारी, भारती कुमारी, अर्चना कुमारी, रेणु कुमारी व किरण ने कहा कि पिछले साल सेविकाओं से पोषक क्षेत्र में पांच सितंबर से 18 सितंबर तक कुष्ठ रोगियों का सर्वेक्षण कराया गया. साथ में एक वॉलंटियर भी था. दोनों को 750-750 रुपये सर्वेक्षण के दस दिनों के अंदर देने का वादा किया गया, लेकिन अबतक नहीं दिया गया है. वॉलंटियर अब हमसे राशि मांग रहे हैं. ऐसे में हम उन्हें कहां से राशि दे सकेंगे. सेविकाओं ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान में भी हमसे काम कराया गया. नवंबर 2015 से अबतक का मेहनताना बकाया है. एक दिन के लिए 75 रुपये दिये जाते था. इससे पहले सेविकाओं ने खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर बैठक भी की. मौके पर कनक कुमारी, रीता कुमारी, प्रिया कुमारी, नीलम रानी व बिंदु रानी भी थीं. उधर, सिविल सर्जन, डॉ ललिता सिंह ने कहा कि आवंटन नहीं आने के कारण बकाये का भुगतान नहीं किया जा सका है.
आवंटन आने के बाद पल्स पोलियो व कुष्ठ रोगी सर्वेक्षण का मेहनताना सेविकाओं को दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement