मुजफ्फरपुर : बेला स्थित रामकृष्ण मिशन में कार्यक्रम की शुरुआत वेद मंत्रों से की गयी. इसके बाद दीप प्रज्वलित कर सचिव स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि दी गयी. सचिव स्वामी भावात्मानंद ने अतिथियों को सम्मानित किया. विशिष्ट अतिथि एसडीअो पूर्वी ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिये गये भाषण की चर्चा करते हुए लोगों को सभी जीवों से प्रेम करने की बात कही.
उन्होंने देशप्रेम व भाइचारे की भावना को विकसित करने को कहा. पूर्णाचंद चटर्जी ने कहानी के माध्यम से बच्चों को जीवनी बतायी. मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव ने स्वामी के संदेश को जीवन में उतारने के लिए कहा. सनशाइन, डीएवी सहित अन्य स्कूलों के बच्चों ने भाषण प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में स्वामी दयासारानंद, विक्रम कुमार, राजन कुमार मिश्रा, राममोहन, जनक किशोर प्रसाद सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.