तैयारी. आरसीडी-1 के कार्यपालक अभियंता को दी गयी शहरी क्षेत्र में तय रूटचार्ट की मापी की जिम्मेदारी
Advertisement
शहर का रूटचार्ट तय, जेल में भी बनेगी मानव शृंखला
तैयारी. आरसीडी-1 के कार्यपालक अभियंता को दी गयी शहरी क्षेत्र में तय रूटचार्ट की मापी की जिम्मेदारी शराबबंदी पर जागरूकता के लिए 21 जनवरी को मानव शृंखला की तैयारी जिले में जोरशोर से की जा रही है. डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. मुजफ्फरपुर : 21 जनवरी को बनने वाली […]
शराबबंदी पर जागरूकता के लिए 21 जनवरी को मानव शृंखला की तैयारी जिले में जोरशोर से की जा रही है. डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की.
मुजफ्फरपुर : 21 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला के लिए शहरी क्षेत्र का रूटचार्ट तैयार कर लिया गया है. इसके तहत भगवानपुर से पताही तक मुख्य सड़क पर एवं बीएमपी-6 से पूसा रोड, भगवानपुर-कच्ची पक्की-अघोरिया बाजार, बैरिया-ब्रह्मपुरा-सरैयागंज टावर, सरैयागंज टावर से अखाड़ाघाट, सरैयागंज टावर से बनारस बैंक चौक तक पूरक मार्ग में मानव शृंखला बनेगी. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने पथ प्रमंडल संख्या-1 के कार्यपालक अभियंता को एसडीओ पूर्वी के साथ समन्वय स्थापित कर सभी चिह्नित मार्ग की पैमाइश कर लंबाई निर्धारित करने का निर्देश दिया गया है. उसी के आधार पर लोगों की संख्या तय होगा. माना जा रहा है कि एक किमी लंबी शृंखला बनाने के लिए दो हजार लोगों की जरूरत होगी.
मानव शृंखला शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में भी शृंखला बनायी जायेगी. डीएम ने जेल अधीक्षक को जेल के अंदर कैदियों को तय समय पर कतारबद्ध करने का निर्देश दिया है. जेल के बाहरी भाग में मुख्य मार्ग से जेल के मुख्य द्वार तक स्कूली बच्चों की शृंखला भी बनेगी. एसडीओ पूर्वी जहां जेल के अंदर कैदियों की शृंखला बनाने में जेल अधीक्षक का सहयोग करेंगे. वहीं, जेल के बाहरी मुख्य मार्ग पर बच्चों की शृंखला तैयार करने की जिम्मेदारी उनकी होगी. इधर, देर शाम डीएम ने मानव शृंखला की तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की.
हर वार्ड से 50-50 लोगों को जोड़ें पीडीएस दुकानदार
21 जनवरी को राज्यभर में बनने वाले मानव शृंखला के लिए प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. डीएम धर्मेंद्र सिंह गुरुवार को तैयारी का जायजा लेने के लिए मोतीपुर प्रखंड गये. वहीं, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित राजेंद्र पार्क में फेयर डीलर्स एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की. इसमें प्रत्येक डीलर को अपने-अपने कार्यक्षेत्र के सभी संबंधित वार्डों से कम-से-कम 50 लोगों को मानव शृंखला में शामिल कराने का निर्देश दिया. किस वार्ड से कौन 50 लाेग शृंखला में शामिल होंगे, उसकी सूची मोबाइल नंबर के साथ अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा गया है. शहरी क्षेत्र में मानव शृंखला बनाने के लिए भी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के माध्यम से घर-घर संपर्क साधा जायेगा. बैठक में एसोसिएशन के महासचिव देवन रजक, शशिनाथ ठाकुर, अरुण कुमार चौधरी, अनिल पासवान, रामेश्वर पासवान, प्यारचंद बैठा, मुकेश पासवान, हीरालाल यादव सहित अन्य लोग शामिल थे. एसडीओ पूर्वी ने कचहरी परिसर स्थित शास्त्री पार्क में जिला जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ के कार्यकर्ताओं के साथ भी वार्ता की और उन्हें मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए सहयोग देने को कहा. बैठक में संघ के प्रदेश सचिव अरुण कुमार, जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह, महासचिव स्वयं प्रकाश, अरुण कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement