मुजफ्फरपुर : पारू थाना क्षेत्र के ठेंगपुर गांव में मंगलवार को गोपालगंज पुलिस पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित 11 लोगों को हिरासत में लिया है. इनसे अलग-अलग थानों में रख कर पूछताछ की जा रही है. एसएसपी विवेक कुमार व एसपी अभियान राणा ब्रजेश के नेतृत्व में मंगलवार की देर रात तक छापेमारी की गयी. इस दौरान ठेंगपुर गांव से नरेश राय, लगन राय, राम अशीष राय, मनोज कुमार, रितेश कुमार, हरेंद्र राय, नीरज कुमार, लालबाबू राय, रंजू देवी व प्रतिमा देवी को हिरासत में लिया गया. इसके अलावा देविरया थाना के दुमरावन गांव निवासी कमलेश राय को भी पकड़ा गया है.
पारू थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि पुलिस की टीम गोपालगंज के जख्मी दोनों थानाध्यक्षों का बयान दर्ज करने पटना गयी है. बयान आने के बाद प्राथमिकी
11 को िहरासत…
दर्ज की जायेगी. छापेमारी में पश्चिमी डीएसपी अजय कुमार, सरैया एसडीपीओ गौरव मंगला व पारू, देविरया, सरैया, जैतपुर की पुलिस शामिल थी. ठेंगपुर गांव में मंगलवार को गोपालगंज की पुलिस अवैध शराब कारोबार के आरोपित अजय राय को पकड़ने गयी थी. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया था. इसमें कुचायकोट थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार व महमदपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार सहित तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
गांव में कैंप कर रही पुलिस
पुलिस टीम पर हमले के बाद जिला पुलिस गांव में लगातार कैंप कर रही है. घटना के बाद से आरोपित अजय राय और उसके पड़ोसी घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. वहीं, घटना के बाद गांव के लोग भयभीत हैं. वे कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. पुलिस पर हमले में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर एएसपी विवेक कुमार ने विशेष टीम का गठन किया है. वरीय पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कई स्थानों पर छापेमारी चल रही है. छापेमारी टीम की मॉनिटरिंग एसएसपी खुद कर रहे हैं.
::: बयान :::
गोपालगंज पुलिस पर हमले के मामले में 11 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जख्मी पुलिसकर्मियों का बयान लेने के लिए पारू पुलिस को पटना भेजा गया है. बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
मुजफ्फरपुर
बॉक्स..
साजिश के तहत जोड़ा अजय का नाम!
– पूर्व विधायक राजू सिंह का बयान
– पूर्व डीएसपी पर भी उठाया सवाल
साहेबगंज के पूर्व विधायक राजू सिंह राजू ने बुधवार को ठेंगपुर गांव का दौरा किया. उन्होंने कहा, तुलसी राय ने सरैया के पूर्व डीएसपी मनोज कुमार की मिलीभगत से अजय राय को शराब माफिया बना कर अपराध की दुनिया में ढकेल दिया. अजय राय व तुलसी राय दोनों के बीच पूर्व से जमीन विवाद का केस चल रहा है. इसी का बदला लेने के लिए बंधक बैंककर्मी से लूटकांड में अजय का नाम फंसा दिया. जांच में तत्कालीन डीएसपी मनोज कुमार ने आरोप को सत्य करार दिया. उन्होंने कहा कि पूर्व डीएसपी गोपालगंज जिले में एसडीपीओ के पद तैनात हैं. फिर साजिश के तहत शराब कारोबार में अजय राय का नाम जोड़ दिया गया है. इसी सिलिसले में गोपालगंज पुलिस तुलसी राय के साथ छापेमारी करने के लिए गयी थी. अजय राय को जैसे ही देखा, उस पर टूट पड़े. इसके बाद ग्रामीणों ने आत्मरक्षा के लिए हमला किया. पूरी जानकारी से यहां के सभी वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. न्याय नहीं मिला, तो अब आंदोलन होगा.
अलग-अलग हो
रही पूछताछ
िहरासत में िलये गये लोगों में
दो महिलाएं भी शामिल
शराब माफिया के घर छापेमारी के दौरान हुआ था हमला
दो थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मी हुए थे जख्मी
घायल पुलिसकर्मियों का पटना के अस्पताल में चल रहा इलाज
मामले में पूर्व जिला पार्षद की संलिप्तता की जांच शुरू
– घायलों का बयान दर्ज करने पटना गयी पारू पुलिस