21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिन बाद दो घरों का खुला ताला

वक्फ बोर्ड की जमीन के विवाद का मामला मुजफ्फरपुर : कमरा मोहल्ला के विवाद को सुलझाने के लिए प्रशासनिक पहल तेज हो गयी है. मंगलवार को पहले डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी विवेक कुमार ने दोनों पक्षों के साथ वार्ता की. फिर, उनके निर्देश पर डीसीएलआर पूर्वी मो शाहजहां व नगर डीएसपी आशीष आनंद ने […]

वक्फ बोर्ड की जमीन के विवाद का मामला

मुजफ्फरपुर : कमरा मोहल्ला के विवाद को सुलझाने के लिए प्रशासनिक पहल तेज हो गयी है. मंगलवार को पहले डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी विवेक कुमार ने दोनों पक्षों के साथ वार्ता की. फिर, उनके निर्देश पर डीसीएलआर पूर्वी मो शाहजहां व नगर डीएसपी आशीष आनंद ने भी उनसे अलग से बात की. करीब तीन घंटे तक चली वार्ता के बाद तय हुआ कि 29 जनवरी को कमरा मोहल्ला में वक्फ बोर्ड की जमीन की नये सिरे से मापी होगी. डीएम वक्फ बोर्ड के अधिकारियों से बात कर तीन फरवरी तक अपना एक प्रतिनिधि यहां भेजने को कहेंगे. उनकी मौजूदगी में दोनों पक्षों के साथ बातचीत होगी. डीएम के आश्वासन के बाद देर शाम मौलवी काजी इमाम ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में आबिद असगर तिब्बी और कर्नल हुसैन के घरों में लगे ताला को खोल दिया.
छह जनवरी को इनके घरों में ताला जड़ दिया गया था.
कमरा मोहल्ला में वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर विवाद है. डीएम के साथ वार्ता के दौरान मौलवी काजी इमाम ने बताया कि कैडेस्टल सर्वे के मुताबिक वहां वक्फ बोर्ड की लगभग सात बीघा जमीन है. रिविजनल सर्वे में यह घट कर साढ़े तीन बीघा हो गयी. शेष साढ़े तीन बीघा जमीन अतिक्रमित है. इसे मुक्त कराया जाये. इसके बाद तय हुआ कि वक्फ की जमीन की नये सिरे से मापी करायी जायेगी. मापी के दौरान डीसीएलआर पूर्वी व नगर डीएसपी मौजूद रहेंगे.
29 को वक्फ की जमीन की नये सिरे से होगी मापी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें