18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतरे में बचपन, तीन और नौनिहालों की गयी जान

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुरी लेन नंबर एक में सोमवार को एक मकान के लोहे का गेट अचानक गिर गया. इससे वहां खेल रहे दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इसी दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी. वहीं, दूसरे […]

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुरी लेन नंबर एक में सोमवार को एक मकान के लोहे का गेट अचानक गिर गया. इससे वहां खेल रहे दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इसी दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी. वहीं, दूसरे का मिठनपुरा चौक स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना से आक्रोशित मुहल्ले के लोगों ने जम कर हंगामा किया.

सात साल के
घटना की सूचना मिलने पर मिठनपुरा सहित काजीमुहम्मदपुर व नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी. बाद में मिठनपुरा थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने घटना के लिए जिम्मेवार व्यक्ति पर कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.
शाम पौने पांच बजे हुई घटना
जगदीशपुरी लेन में भारत वैगन के कर्मचारी विनोद महतो का मकान है. मकान को उन्होंने एक निजी विद्यालय को किराये पर दे रखा है. मकान के मुख्य गेट के बाहर से लोहे का चैनल गेट लगा है. सोमवार की शाम करीब 4.45 बजे विद्यालय के बच्चों को ढोनेवाला ऑटो पहुंचा. चालक ने गेट खोल कर ऑटो को अंदर किया. उस समय विद्यालय के गेट पर ही मुहल्ले के बच्चे खेल रहे थे. गाड़ी को अंदर करने के बाद चालक ने गेट को खींच कर बंद करना चाहा. इसी बीच गेट पटरी से उतर गया और बाहर की ओर खेल रहे बच्चों पर गिर गया. घटना में मुहल्ले के अर्जुन पासवान का छह वर्षीय नाती आयुष व वीरेन्द्र पासवान का सात वर्षीय पुत्र रोहन उर्फ सन्नी लोहे के गेट के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गये. आयुष का घर वैशाली के महुआ थाना अंतर्गत कटहरा गांव में है. उसके पिता लखिंद्र पासवान ससुराल में ही रह कर मेहनत मजदूरी करते हैं.
धड़ाम की आवाज सुन दौड़े लोग
गेट गिरने पर जोर की आवाज हुई. इसे सुन मुहल्ले की महिलाएं व अन्य लोग विनोद महतो के मकान की ओर दौड़ पड़े. वहां गेट के नीचे दबे आयुष व सन्नी को देख कोहराम मच गया. गेट को हटा कर दोनों को बाहर निकाला गया. दोनों गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो चुके थे. नाक व मुंह से खून निकल रहा था. आयुष के मामा रिपू पासवान दोनों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले गये. लेकिन, रास्ते में ही आयुष ने दम तोड़ दिया.
बेहोश हुई मां व मामा
अपने सामने छह वर्षीय भांजे को दम तोड़ते देख मामा रिपू को गहरा सदमा लगा. शव को लेकर घर पहुंचते ही वह बेहोश हो गया. मां पूनम देवी भी बेटे का शव देख दहाड़ मार कर रोते हुए बेहोश हो गयी. रिपू का शरीर जब ठंडा पड़ने लगा, तो वहां उपस्थित मिठनपुरा थाना के अवर निरीक्षक सुजीत कुमार ने पुलिस गाड़ी में लाद कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. साथ ही पूनम देवी की चिकित्सा के लिए भी चिकित्सक को बुलाया गया.
बाहर से गेट लगाने का किया था विरोध
मकान मालिक विनोद महतो ने अपने इस मकान में चार माह पहले चैनल गेट लगवाया था. उस समय ही उसे बाहर से लगाने का विरोध मुहल्ले के लोगों ने किया था. लोगों का कहना था कि बाहर से लगाये जा रहे इस लोहे के भारी गेट को गिरने से रोकने के लिए कोई अवरोध पट्टी भी नहीं लगायी गयी थी. विरोध के बाद भी मकान मालिक विनोद ने जबरदस्ती कर गेट लगवा दिया था. इस बात को लेकर भी लोगों में आक्रोश था.
आक्रोशितों ने मचाया बवाल
विद्यालय के गेट के नीचे दब कर मुहल्ले के बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही लोग उग्र हो गये. मकान में तोड़-फोड़ के लिए उतारू होकर वहां जुटने लगे. लोगों ने इसके लिए मकान मालिक विनोद महतो को दोषी ठहराते हुए पूरे मकान को ही ध्वस्त करने का मन बना लिया. कुछ लोग सड़क जाम कर आगजनी की भी बात करने लगे.
कई थानों की पुलिस पहुंची
लोगों के आक्रोश की सूचना घटनास्थल पर उपस्थित दारोगा सुजीत कुमार ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी. इसके बाद वहां मिठनपुरा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार राय, काजीमुहम्मदपुर इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार झा, नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ पहुंच गये. मिठनपुरा थानाध्यक्ष आक्रोशित मुहल्लेवासियों को दोषी पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए बवाल नहीं मचाने की अपील की. इसके बाद लोग शांत हुए. हालांकि मामले में कार्रवाई के पूर्व शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने देने की जिद पर अड़ गये. रात करीब आठ बजे मुसहरी के अंचलाधिकारी के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया.
भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात
घटना को लेकर मुहल्ले में तनाव व्याप्त हो गया. स्थिति की गंभीरता को लेकर जगदीशपुरी से लेकर मिठनपुरा चौक तक सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गयी है. साथ ही नगर व मिठनपुरा थाने की पुलिस को गश्त तेज करने का भी निर्देश नगर डीएसपी आशीष आनंद ने दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें