मुजफ्फरपुर : मीनापुर में ब्रेड-चाय खाने से तीन बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने फूड इंस्पेक्टर को वहां जाकर खाद्य पदार्थों की जांच का निर्देश दिया है. इस बाबत सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने चिट्ठी फूड सेफ्टी विभाग को भेज दी है, लेकिन फूड इंस्पेक्टर के पटना में होने के कारण खाद्य पदार्थों की जांच नहीं हो पायी.
फूड इंस्पेक्टर जांच करने कब जायेंगे, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. खाद्य पदार्थों की जांंच जल्द नहीं हुई तो इस बात का पता भी नहीं चलेगा कि किस तरह की जहरीले चीजें खाद्य पदार्थ में मिली थी. तात्कालिक जांच नहीं होने से बिना शुद्धता के मानक का बेचे जा रहे खाद्य पदार्थ भी बाजार से समेट लिये जायेंगे.