18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओझा व क्वैक के चक्कर में बीता काफी समय

मीनापुर में चाय-ब्रेड खाने से तीन की मौत का मामला मीनापुर : महदेइयां पंचायत के तालिमपुर गांव में ब्रेड व चाय खाकर तीन बच्चों की मौत की घटना लोगों के लिए रहस्यमय बन गयी है. संभवत: इलाके में ऐसी यह पहली घटना है. ग्रामीणों की माने तो चाय और ब्रेड खाते ही बच्चे की तबीयत […]

मीनापुर में चाय-ब्रेड खाने से तीन की मौत का मामला

मीनापुर : महदेइयां पंचायत के तालिमपुर गांव में ब्रेड व चाय खाकर तीन बच्चों की मौत की घटना लोगों के लिए रहस्यमय बन गयी है. संभवत: इलाके में ऐसी यह पहली घटना है. ग्रामीणों की माने तो चाय और ब्रेड खाते ही बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. मुंह से झाग आने लगा. उल्टी होने लगी. इसके बाद लोग बेहोश बच्चों को लेकर ओझा के पास ले गये. गांव के डॉक्टर से भी दिखाया. जब दोनों से ठीक नहीं हुआ तो मीनापुर पीएचसी ले गये. सुधार नहीं होने पर वहां से शहर के लिए चल दिये.
हालांकि स्थिति बिगड़ने के बाद सीधे शहर लेकर चले आते तो तीनों की जान बचायी जा सकती थी. लेकिन, यहां पर भारी चूक मानी जा रही है. ओझा, क्वैक व पीएचसी में काफी समय लग गया था. पुलिस व गांव वालों की नजरों में ब्रेड रोटी पर संदेह है. पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार बताते हैं कि ब्रेड मौत का कारण हो सकता है. पर यह उच्चस्तरीय जांच का विषय है. ब्रेड मुस्तफागंज बाजार से खरीदी गयी थी. जूता- चप्पल की दुकान के आसपास वह ब्रेड की दुकान है. ग्रामीणों का कहना है कि उसके रिश्तेदार कोईली भराव गांव के रहनेवाले हैं. दोनों बच्चों के फूफा ब्रेड खरीद कर लाये थे. कुछ ब्रेड मां भी लायी थी. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा संभव है. कुछ लोगों की माने तो चायपत्ती का डब्बा बहुत पुराना हो गया था. उसी डब्बे में लगातार चायपत्ती डाली जा रही थी. कहीं वह विषाक्त तो नहीं हो गया. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि यह घटना डायन या दैविक प्रकोप भी हो सकता है.
गांव पहुंचे विधायक ने परिजनों को दी सांत्वना
विधायक मुन्ना यादव ने रविवार की देर शाम तालिमपुर गांव पहुंच कर दो बच्चे की मौत मामले की जांच की. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दिया. कहा, यह फूड प्वाइजनिंग का मामला है. इसकी उच्चस्तरीय जांच करायी जायेगी. विधायक की पहल के बाद मृतक के आश्रित को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन तीन हजार रुपये दिये गये. विधायक ने डीएम और बीडीओ से बात कर अन्य सुविधा देने का निर्देश दिया. मौके पर रघुनाथ राय व राम शोभा राय उपस्थित थे.
शव पहुंचते ही मचा कोहराम
तालिमपुर में फूड प्वाइजनिंग का
शिकार बने दोनों
बच्चे का शव पहुंचते
ही कोहराम मच
गया. दोनों शवों के पास पिता विजय राय दहाड़ मार कर रो रहे थे. मां विरेखा देवी लगातार बेहोश हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें