18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशाखुरानी के शिकार दूसरे युवक को आया होश

सकरा : सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिले युवक की पहचान सीतामढ़ी जिले के भूप भैरो निवासी नंदलाल के पुत्र गजेंद्र कुमार के रूप में की गयी. अस्पताल पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान की. उसका इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा था. होश आने पर सकरा पुलिस को गजेंद्र ने बताया कि वह लुधियाना […]

सकरा : सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिले युवक की पहचान सीतामढ़ी जिले के भूप भैरो निवासी नंदलाल के पुत्र गजेंद्र कुमार के रूप में की गयी. अस्पताल पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान की.

उसका इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा था. होश आने पर सकरा पुलिस को गजेंद्र ने बताया कि वह लुधियाना से जननायक एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरा. उसके साथ गांव का गुलाम रसूल भी था. गाड़ी भाड़ा करने के लिए जंकशन के बाहर आये तो एक गाड़ी वाले से बात हुई. उसने खुद को सीतामढ़ी का बताया. इसके बाद भाड़ा तय कर गाड़ी में बिठा लिया. रास्ते में चाय के साथ नशीला पदार्थ पिला दिया. दोनों युवक बेहोश हो गये. होश में आने पर खुद को उसने अस्पताल में पाया. उसके पास से नकदी, मोबाइल, कपड़े व अन्य सामान गायब हैं. एएसआइ अवधेश सिंह ने बताया कि फर्द बयान रेल थाना भेजा गया है. युवक को परिजन के हवाले कर दिया गया है.

मोतीपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात घर में सो रही महिला के साथ कुछ लोगों ने जबरदस्ती का प्रयास किया. उसे घर से उठाकर ले जाने की कोशिश भी की. महिला के शोर मचाने पर परिजन जुटे तो सभी वहां से भागे. इस मामले में आधा दर्जन के खिलाफ महिला ने थाने में शिकायत की है.
आवेदन में महिला ने कहा है कि पड़ोसी शंभु राय से उसका पूर्व से भूमि विवाद चल रहा था. शंभु राय अक्सर मारपीट करता था. जान से मारने का धमकी भी देता था. शुक्रवार की रात वह घर में सोयी थी.
इसी क्रम में आधा दर्जन लोग घर में घुस गये. जबरन उठा ले जाने का प्रयास किया. उसके साथ जबरदस्ती की कोशिश भी की गयी. शोर मचाने पर उसके परिजन पहुंचे. तब वे आरोपित मारपीट करते हुए भाग गये. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि मामला भूमि विवाद का प्रतीत होता है. जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें