17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में शराबबंदी सफल रही : डीएम

मुजफ्फरपुर : मद्य निषेध के दूसरे चरण के जागरूकता अभियान के लिए तैयार कला जत्था का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण एमएसकेबी स्कूल में बुधवार को शुरू हो गया. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डीएम ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से जिले में शराबबंदी पूरी तरह से सफल […]

मुजफ्फरपुर : मद्य निषेध के दूसरे चरण के जागरूकता अभियान के लिए तैयार कला जत्था का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण एमएसकेबी स्कूल में बुधवार को शुरू हो गया. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डीएम ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से जिले में शराबबंदी पूरी तरह से सफल रही है. दूसरे चरण का जागरूकता अभियान 21 जनवरी को मानव शृंखला के साथ शुरू होगा.
डीएम ने कहा कि बिहार में एक अप्रैल, 2016 से मद्य निषेध किया गया है. इसके लिए जनवरी, 2016 से ही जागरूकता अभियान का प्रथम चरण चल रहा था. कार्यक्रम में उत्पाद विभाग, शिक्षा विभाग, जनसंपर्क विभाग के साथ-साथ ही कलाकारों व आम लोगों भरपूर सहयोग किया. कुछ जगहों से शराब बनाने, रखने या पीने की शिकायतें मिली तो प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की. कहा कि मद्य निषेध जागरूकता अभियान का द्वितीय चरण 21 जनवरी से शुरू होकर 22 मार्च बिहार दिवस तक चलेगा. इसके आम आदमी को जगा कर उसे नशामुक्त बनाया जायेगा. डीएम ने सभी से सहयोग का आह्वान किया. कलाकारों से कहा कि अच्छी तरह प्रशिक्षण लेकर समाज में अच्छे संदेश का छाप छोड़ें.
डीइओ एसएन कंठ ने कहा कि शराबबंदी से समाज में कलह कम हुए हैं. लोगों में जागरूकता आयी है. उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित ने कहा कि नशाबंदी पूर्णत: सफल रही है.
उत्पाद विभाग ने लगातार छापेमारी कर अवैध शराब को पकड़ा है. डीपीआरओ नागेंद्र कुमार गुप्ता ने संचालन करते हुए कहा कि शराबबंदी से दुर्घटना व आपराधिक घटनाओं में कमी आयी है. इस मौके पर मास्टर प्रशिक्षक सुमन कुमारी, कुमकुम कुमारी, संजय कुमार व विजय कुमार ने स्वागत गीत व कलाकार मिस्रीलाल ने अभियान गीत गाकर उत्साह का माहौल बना दिया. कलाकार मनोज कुमार, रामेश्वर ठाकुर, विजय कुमार व अनिता ने भी गीत प्रस्तुत किए. इस मौके पर डीपीओ साक्षरता नीता पांडेय व साक्षरता के जिला समन्वयक पिंकी सिंह भी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें