मुजफ्फरपुर: जिला परिषद अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक पद पर बहाली में आये अभ्यर्थियों ने गुरुवार को जम कर हंगामा किया. हंगामे को देख बहाली रोक दी गयी. इसकी सूचना पर पहुंचे एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार जिला परिषद पहुंचे. उनके पहुंचते ही हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों ने उन्हें घेर लिया.
अभ्यर्थियों का कहना था कि जब ट्रेंड अभ्यर्थियों की बहाली हो रही है तो उनकी बहाली क्यों नहीं की जा रही. जबकि मेधा सूची में सभी अभ्यर्थियों की बहाली की बात अंकित है. एसडीओ पूर्वी ने ट्रेंड अभ्यर्थियों की बहाली के बाद उनकी भी बहाली की बात कही. लेकिन अभ्यर्थी उनकी बात मानने को तैयार नहीं थे. बाद में पुलिस की देख-रेख में शाम पांच बजे बहाली की प्रक्रिया शुरू की गयी.
431 में 215 पर बहाली
कुल 431 पद पर बहाली होनी है. सभी प्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों को ही बुलाया गया है. पहले चरण में 389 शिक्षकों की बहाली हुई थी. इनमें 285 ने स्कूलों में योगदान किया था. इसके बाद 431 शिक्षकों के पद खाली रह गये थे. मेधा सूची में पद से 10 गुना अधिक अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया कि 431 पद में से 215 पदों पर ही बहाली हुई. इसमें भी 216 पद रिक्त रह गया. बहाली प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का ही किया गया है. सीट बचने पर अनट्रेंड की भी बहाली होगी.