21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं नवविवाहिता

मुजफ्फरपुर: 25 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारी शुरू हो गयी है. इस मौके पर नवविवाहित महिलाओं के मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व विलोपन पर जोर दिया गया है. इसके लिए विशेष तौर जागरूकता अभियान चलेगा. दरअसल नवविवाहित महिलाओं का नाम उनके पिता के गृहक्षेत्र से विलोपित कर पति के गृहक्षेत्र के […]

मुजफ्फरपुर: 25 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारी शुरू हो गयी है. इस मौके पर नवविवाहित महिलाओं के मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व विलोपन पर जोर दिया गया है. इसके लिए विशेष तौर जागरूकता अभियान चलेगा. दरअसल नवविवाहित महिलाओं का नाम उनके पिता के गृहक्षेत्र से विलोपित कर पति के गृहक्षेत्र के मतदाता सूची में जोड़ा जाता है. उपविकास आयुक्त अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में मतदाता दिवस की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.

उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रकाश प्रसाद जायसवाल ने बताया कि इस अवसर पर नव निबंधित मतदाता व सरकारी कर्मी निष्पक्ष मतदान का शपथ लेंगे. प्रखंड से जिला मुख्यालय तक कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिलास्तर पर प्रेस क्लब में कार्यक्रम आयोजित होंगे. मौके पर बीएलओ नाम जुड़वाने, हटाने व संशोधन के लिए प्रपत्र उपलब्ध करायेंगे. मतदाता दिवस पर सभी स्कूलों एवरी वोट काउंट्स विषय पर पेंटिग प्रतियोगिता होगी. सर्वोत्तम पेंटिग को प्रधानाध्यापक जिला मुख्यालय भेजेंगे.

जिले से एक पेंटिग का चयन कर पटना भेजा जायेगा. 10 जनवरी को राज्य के सभी जिले से आये पेंटिंग का प्रदर्शन होगा. वहीं 15 जनवरी को सेवा मतदाता को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. बैठक में अपर समाहर्ता सुशांत कुमार, डीआरडीए निदेशक प्रभात कुमार समेत जिले सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें