एसपी ने संघ को इसकी रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया. एसपी ने बताया कि डीआरएम से इस मुद्दे पर बातचीत हुई है. दो दिनों में बैठक की तिथि तय कर अंतिम निर्णय ले लिया जायेगा. इसका संचालन प्री-पेड ऑटो सेवा के लिए खुले काउंटर होगी या प्री-पेड टैक्सी सेवा के लिए अलग काउंटर बनाया जाये, इस मुद्दे पर रेल अधिकारियों के साथ होनेवाली मीटिंग में निर्णय होगा.
प्री-पेड ऑटो सेवा शुरू होने के बाद इसकी सफलता से उत्साहित रेल पुलिस पिछले कई माह से इसकी कवायद में जुटी है. अनौपचारिक रूप से जो प्रक्रिया होनी थी, रेल पुलिस उसे पूरा कर चुकी है. अब सिर्फ किराया तय करने के साथ सेवा की शुरुआत करनी है.