23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूलों में 12 जनवरी तक होगा खेल महाकुंभ ‘तरंग’

मुजफ्फरपुर : सरकारी स्कूलों में अगले महीने खेल का महाकुंभ शुरू हो रहा है. बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीटर 2017 ‘तरंग’ का आयोजन 12 जनवरी तक स्कूल स्तर पर कराने का निर्देश दिया गया है. इसमें कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को शामिल करना है. यह प्रतियोगिता स्कूल स्तर के बाद संकुल, बीआरसी […]

मुजफ्फरपुर : सरकारी स्कूलों में अगले महीने खेल का महाकुंभ शुरू हो रहा है. बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीटर 2017 ‘तरंग’ का आयोजन 12 जनवरी तक स्कूल स्तर पर कराने का निर्देश दिया गया है. इसमें कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को शामिल करना है. यह प्रतियोगिता स्कूल स्तर के बाद संकुल, बीआरसी व जिला स्तर से होते हुए राज्य स्तर तक होगी.

इसमें बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को राज्यस्तरीय आयोजन में शामिल होने का मौका मिलेगा. तरंग में 13 तरह की स्पर्धाएं होंगी. सभी में बालक व बालिका वर्ग से एक-एक खिलाड़ी का नाम चयनित कर अगले आयोजन के लिए प्रस्तावित करना है. डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व सर्वशिक्षा अभियान नीता पांडेय ने सभी बीइओ को निर्देशित किया है कि सभी स्कूलों में तरंग का आयोजन कर 15 जनवरी,17 तक संबंधित संकुल संसाधन केंद्र को बालक व बालिका की अलग-अलग सूची उपलब्ध करा दें. संकुल संसाधन केंद्रों पर 16 से 21 व प्रखंड संसाधन केंद्रों पर 25 से 30 जनवरी तक आयोजन कराना है. जिलास्तरीय आयोजन छह से 10 फरवरी के बीच किया जायेगा.
प्रतिभागियों के गले में होगा परिचय पत्र : जिलास्तरीय आयोजन में शामिल होनेवाले प्रतिभागियों के गले में परिचय पत्र होगा. इस पर नाम, जन्मतिथि, वर्ग, क्रमांक व पता लिखा होगा. साथ ही सभी प्रतिभागीय स्कूल के यूनीफॉर्म में रहेंगे. प्रतिभागियों को जिलास्तरीय आयोजन में लाने व वापस घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी विभाग की होगी. डीपीओ ने निर्देश दिया है कि चयनित खिलाड़ियों को शारीरिक शिक्षक-शिक्षिका के नेतृत्व में लाया जायेगा.
प्रखंड स्तर पर होगी प्रतिभागियों की जांच : डीपीओ ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की जांच प्रखंड स्तर पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. कहा है कि छात्र-छात्रा की जन्मतिथि, उम्र, ऊंचाई की जांच कर लिया जाये. जन्मतिथि व क्रमांक की जांच स्कूल के रजिस्टर से किया जायेगा. पिछले साल हुई तरंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की उम्र को लेकर काफी शिकायतें मिली थीं. इस कारण अब पहले ही जांच-पड़ताल कर लेने का निर्देश दिया गया है.
होंगी 13 स्पर्धाएं : 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 100 गुने 400 रिले दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, वॉलीबाल, पेंटिंग्स, क्विज प्रतियाेगिता, सुगम संगीत, कविता लेख, समझ-बूझ, वर्ड कंपीटिशन.
बनेगी रिले दौड़, वॉलीबाल व कबड्डी की टीम : जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए रिले दौड़, वॉलीबाल व कबड्डी की टीम सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चयनित कर बनायी जायेगी. इसके अलावा एथलीट, पेंटिंग, क्विज व संगीत के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चुनाव किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें