21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेयरी कारोबारी की गोली मार कर हत्या

वारदात. सहवाजपुर पंचायत के राघोपुर में अपरािधयों का हमला मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के सहवाजपुर पंचायत के राघोपुर निवासी सह स्थानीय पंसस मोनी कुमारी के पति सह डेयरी कारोबारी राघव शाही को अपराधियों ने रविवार की रात गोलियों से भून डाला. घटना उनके घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुई. अपरािधयों ने […]

वारदात. सहवाजपुर पंचायत के राघोपुर में अपरािधयों का हमला

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के सहवाजपुर पंचायत के राघोपुर निवासी सह स्थानीय पंसस मोनी कुमारी के पति सह डेयरी कारोबारी राघव शाही को अपराधियों ने रविवार की रात गोलियों से भून डाला. घटना उनके घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुई. अपरािधयों ने बाइक से पीछा कर उन्हें तीन गोलियां मारी. फायरिंग की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल श्री शाही को इलाज के लिए एसकेएमसीएच पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इधर, उनकी मौत की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गयी. सैकड़ों स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच गये. स्ट्रेचर पर शव को लेकर जमकर हंगामा किया. अस्पताल में तोड़फोड़ की. एसकेएमसीएच के सामने मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मार्ग को जाम कर दिया. वहां से गुजर रहे दो बसों में तोड़फोड़ की. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कई यात्रियों की पिटाई भी की. यात्रियों को बसों से नीचे उतार दिया. इसके बाद
डेयरी कारोबारी की
ट्रॉली पर रखे शव के साथ जीरोमाइल चौक पहुंचे. वहां शव के साथ टायर जलाकर जाम कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस को आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया. करजा थाने की गाड़ियों को भी निशाना बनाकर तोड़फोड़ की. लोगों के आक्रोश को देख पुलिस को पीछे हटना पड़ा.
घटना की सूचना मिलने पर एसपी अभियान राणा ब्रजेश, सिटी एसपी आनंद कुमार, नगर डीएसपी आशीष आनंद, डीएसपी पूर्वी एम अहमद, पश्चिमी अजय कुमार, थानाध्यक्ष रमण कुमार मौके पर पहुंचे. लेकिन, इनके आश्वासन से भी आक्रोशित लोग नहीं माने. जीरोमाइल चौक को देर रात तक जाम कर दिया.
पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों में पुलिस के प्रति जबरदस्त गुस्सा था. लोगों का कहना था पुलिस की कार्यशैली अच्छी नहीं है. लोग वरीय पुलिस अधिकारियों से 24 घंटे के अंदर अपराधियों को पकड़ने की मांग कर रहे थे. बोचहां विधायक बेबी कुमारी व मुशहरी प्रखंड प्रमुख पप्पू कुमार ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. कहा, पुलिस की मिलीभगत से यहां अपराधियों का साम्राज्य कायम हो गया है. लोगों का जीना मुश्किल है.
पंचायत समिति सदस्य के पति थे राघव शाही
विरोध में आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
जीरोमाइल चौक पर किया जाम, पुलिस को खदेड़ा
मौके पर पहुंचे अधिकारियों के खिलाफ जताया आक्रोश
पंसस पति की हत्या के मामले में पुिलस पता लगा रही है. कुछ सुराग पुिलस के हाथ लगा है. जल्द ही अपरािधयों को िगरफ्तार कर िलया जायेगा.
आनंद कुमार, सिटी एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें