मुजफ्फरपुर : शहर के खबड़ा गांव स्थित आइडिया कंपनी के टावर से बैटरी चोरी करते दो युवकों को लोगों को पकड़ लिया. पहले उसकी जमकर पिटाई की, उसके बाद इसकी सूचना सदर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची सदर पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. पुलिस ने उनके पास से चोरी की दो बैटरी बरामद की है. गिरफ्तार युवकों की पहचान सदर थाना के सुस्ता गांव निवासी बबुआ पासवान व कच्ची-पक्की निवासी विजय कुमार के रूप में की गयी है. दोनों युवकों के खिलाफ कंपनी के इंचार्ज अतुल कुमार मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में कहा गया है कि बुधवार की रात कंपनी के टेक्नीशियन विनय कुमार ने मोबाइल पर सूचना दी कि टावर का गेट खुला हुआ है. सूचना मिलने के बाद वे कंपनी के अधिकारियों के साथ टावर के गेट के पास पहुंचे, तो देखा कि दो युव गली से भाग रहे हैं. शोर मचाने पर कंपनी के सभी स्टाफ मौके पर पहुंच गये. इसके बाद गेट को बाहर से बंद कर दिया और इसकी सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों पकड़ लिया. उनके हाथ में खंती व रिंच था.
इंडियन के राइटहैंड के रूप में जाना जाता है बबुआ पासवान : पकड़ा गया शातिर बबुआ पासवान शहर के शातिर चोर इंडियन के राइटहैंड के रूप में जाना जाता है. सदर पुलिस को पूछताछ में बबुआ पासवान ने कई खुलासे किये हैं. पुलिस उसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है. बबुआ ने पूछताछ में खुद को इंडियन, नंदलाल सहनी, विक्की पासवान के गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया है. उसने हाल में पोखरिया पीर स्थित टावर से बैटरी चोरी करने की बात कही है.