18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों की बंदी को लेकर शाखाओं में भीड़

मुजफ्फरपुर: शनिवार को चौथे शनिवार व रविवार की छुट‍्टी को लेकर अगले दो दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. इसको लेकर शुक्रवार को बैंक शाखाओं में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. देर शाम तक ग्राहकों ने बैंकों में लेन देन का काम किया. जमा कराने से अधिक लोग पैसा निकालने के लिए आये थे. चूंकि अगले दो […]

मुजफ्फरपुर: शनिवार को चौथे शनिवार व रविवार की छुट‍्टी को लेकर अगले दो दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. इसको लेकर शुक्रवार को बैंक शाखाओं में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. देर शाम तक ग्राहकों ने बैंकों में लेन देन का काम किया. जमा कराने से अधिक लोग पैसा निकालने के लिए आये थे. चूंकि अगले दो दिनों तक बैंक बंद है वहीं इसी बीच 25 दिसंबर बड़ा दिन है. जिसे लोग सेलीब्रेट करते हैं. इसको लेकर शुक्रवार को भी लोगों ने अपने जरूरत के हिसाब से पैसों की निकासी की. शाखाओं में ग्राहकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुयी. सभी को उनके जरूरत के मुताबिक पैसे मिले. वहीं एटीएम सेवा अभी तक पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हो सकी है.

100 के करेंसी नोटों की कमी के कारण एसबीआइ को छोड़ अधिकांश बैंकों के एटीएम से सौ के नोट नहीं निकल रहे है. जो थोड़े बहुत सौ के नोट एटीएम में लोड किये जाते है, ग्राहक उसे 1000 व 1500 के गुणक में निकाल लेते है. ऐसे में एटीएम में सौ के नोट खत्म हो जाते है और केवल 2000 के नोट शेष बचे रह जाते है. पुराने नोट जमा कराने में हाल ही में आये नये नियम को सीडीएम ने काम करना बंद कर दिया था, जिसे अभी तक चालू नहीं किया जा सका है.

एसबीआइ रेडक्रॉस शाखा के एजीएम सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि अभी बैंक शाखाओं में पैसे की कमी नहीं है. सौ के नोट भी एटीएम में डाले जा रहे हैं. बहुत जल्द आरबीआइ की ओर से 500 रुपये के नये नोट व 100 के करेंसी नोट उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. उम्मीद है कि अगले सप्ताह से बहुत हद तक स्थिति सामान्य हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें