अंगरेजी हुकूमत के समय से होता रहा है जश्न
Advertisement
नये साल में मुजफ्फरपुर क्लब में नहीं जमेगा रंग
अंगरेजी हुकूमत के समय से होता रहा है जश्न मुजफ्फरपुर : नये साल के जश्न के लिए चर्चित मुजफ्फरपुर क्लब में करीब 130 साल बाद नये साल का रंग नहीं जमेगा. पुराने साल को अलविदा व नये साल के स्वागत में देर रात तक चलनेवाली धमा-चौकड़ी शायद इस बार देखने को नहीं मिलेगी. वजह सभी […]
मुजफ्फरपुर : नये साल के जश्न के लिए चर्चित मुजफ्फरपुर क्लब में करीब 130 साल बाद नये साल का रंग नहीं जमेगा. पुराने साल को अलविदा व नये साल के स्वागत में देर रात तक चलनेवाली धमा-चौकड़ी शायद इस बार देखने को नहीं मिलेगी. वजह सभी को पता है कि शराबबंदी के कारण नये साल का जश्न सादगीवाला होगा. जानकारी के अनुसार नये साल के समारोह को लेकर हुई क्लब सदस्यों के बैठक में सचिव ललन साहू ने साफ तौर पर कह दिया है कि जो सदस्य शराब लेकर या सेवन कर आयेंगे,
उन्हें कार्यक्रम में शरीक होने की अनुमति नहीं होगी. क्लब के एक पुराने सदस्य ने दबी जुबान बताया कि 70 प्रतिशत सदस्य नये साल मनाने के लिए दूसरे प्रदेश के रूख कर रहे हैं. इसके कारण बीते सालों की तरह इस बार क्लब में रौनक नहीं होगा. लेकिन अंकित अग्रवाल का कहना है कि हर साल की तरह इस साल भी 31 दिसंबर को आॅर्केस्ट्रा का प्रोग्राम होगा. लजीज व्यंजन परोसे जायेंगे. क्लब के मेंबर परिवार के साथ नये साल का लुत्फ उठायेंगे. शराबबंदी का पूरी तरह अनुपालन होगा.
1885 में हुई थी क्लब की स्थापना
ऐसे मनाया जाता है जश्न : मुजफ्फरपुर क्लब में नया साल मनाने का इतिहास काफी पुराना है. बताया जाता है कि अंगरेजी हुकूमत के समय से क्लब में नये साल का स्वागत गर्मजोशी से होता था. यह सिलसिला आजादी के बाद भी चलता रहा. समय के साथ नये साल को नायाब बनाने के लिए तौर तरीके में बदलाव भी हुआ. नये साल के जश्न में कोर-कसर नहीं रहे, इसका पूरा ख्याल रखा जाता है. रात चढ़ने के साथ जश्न परमान पर होता है. रंग – बिरंगे रोशनी से नहाये क्लब में गीत – संगीत के बीच लोग देर रात तक झूमते रहते हैं. शराब कंपनियां भी अब तक जश्न मनाने में सहयोग करती थी. कार्यक्रम में क्लब के 200- 250 परिवार के सदस्य शरीक होते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement