घटना. विजिलेंस ने लगाया था करीब 91 हजार रुपये का जुर्माना पुरानी बाजार शुक्ला रोड की घटना, पुलिस के पहुंचने के बाद बंधक मुक्त हुआ कर्मी लोगों के आक्रोश को देख भागा विजिलेंस टीम, एक को खदेड़ कर पकड़ की पिटाई निगम बना अखाड़ा आपस में भिड़ीं महिलाएं दिनभर होती रही चर्चा मुजफ्फरपुर : निगम […]
घटना. विजिलेंस ने लगाया था करीब 91 हजार रुपये का जुर्माना
पुरानी बाजार शुक्ला रोड की घटना, पुलिस के पहुंचने के बाद बंधक मुक्त हुआ कर्मी
लोगों के आक्रोश को देख भागा विजिलेंस टीम, एक को खदेड़
कर पकड़ की पिटाई
निगम बना अखाड़ा आपस में भिड़ीं महिलाएं
दिनभर होती रही चर्चा
मुजफ्फरपुर : निगम कार्यालय में उस समय अजीबो-गरीब स्थिति हो गयी. जब दो महिलाएं आपस में भिड़ गयी. दोनों में कहा-सुनी से शुरू हुई बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गयी. दोनों एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दे रही थी. हालांकि मामला क्या था, इस पर खुल कर बोलने के लिए कोई तैयार नहीं था. मामले को बढ़ता देख निगम कर्मचारियों ने बीच बचाव कर दोनों को शांत कराया. हैरत की बात तो यह रही कि इतना कुछ होने के बावजूद दोनों पक्ष से कहीं कोई शिकायत नहीं की गयी है.
मंगलवार की दोपहर में निगम कार्यालय में महिलाओं को इस तरह आपस में उलझता देख निगम कार्यालय में मजमा लग गया. स्टेशन रोड से कचहरी आनेवाले लोग भी तमाशबीन बने हुए थे. दोनों महिलाओं के बीच बढ़ रही बात को देख निगम के कर्मचारियों ने हस्तक्षेप कर मामला को शांत कराया. इसके बाद एक महिला रोते हुए कार्यालय से चली गयी, जबकि दूसरी कार्यालय में ही रूकी रही. दोनों महिलाओं के बीच हुए इस झड़प को लेकर निगम कर्मचारियों के बीच देर शाम तक तरह-तरह की चर्चाएं होती रही. बताया जा रहा है कि पहले भी ये दोनों आपस में भिड़ चुकी है. चर्चा तो यह भी है कि दोनों महिलाएं एक अधिकारी की करीबी बता एक दूसरे को धौंस जमाती है.