21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरजीवाड़ा. घर से लाकर अटैच कर दी कॉपी

मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज में चल रही स्नातक पार्ट-थर्ड की परीक्षा में दो-दो अलग कॉलेज के छात्र व छात्रा घर से उत्तर पुस्तिका लाने के आरोप में पकड़े गये हैं. दोनों छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने नकल के आरोप में निष्कासित कर दिया है. साथ ही इसकी सूचना पुलिस काे दी है. पकड़े गये छात्रों से […]

मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज में चल रही स्नातक पार्ट-थर्ड की परीक्षा में दो-दो अलग कॉलेज के छात्र व छात्रा घर से उत्तर पुस्तिका लाने के आरोप में पकड़े गये हैं. दोनों छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने नकल के आरोप में निष्कासित कर दिया है. साथ ही इसकी सूचना पुलिस काे दी है. पकड़े गये छात्रों से मिली उत्तर पुस्तिका में जो सवाल थे. वह फिजिक्स के पेपर में आये सवालों से करीब 70 प्रतिशत मेल खा रहे थे. इसकी वजह से परीक्षा सिस्टम पर भी सवाल खड़े हो गये हैं कि कहीं पहले से छात्र व छात्राओं को प्रश्न पत्र की जानकारी तो नहीं थी.
50 मिनट में ही लिख दिया चार प्रश्नों का जवाब : नीतीश्वर कॉलेज स्नातक थर्ड-पार्ट की एक छात्रा कमरा नंबर-86 में परीक्षा दे रही थी. डेढ़ बजे उसे कॉपी दी गयी. इस बीच करीब 50 मिनट ही बीते थे कि औचक निरीक्षण करने कंट्रोलर डॉ गोपी रमण कमरे में पहुंचे. वहां उन्होंने छात्रा की कॉपी देखी तो 50 मिनट के अंदर ही छात्रा ने फिजिक्स के चार प्रश्नों का जवाब लिख दिया था. इस पर उन्हें संदेह हुआ. इस पर छात्रा की जांच की गयी, तो उसके बैग से एक उत्तर पुस्तिका व स्टेपल मिला.
कॉपी बदलते हुए रंगेहाथ पकड़ा : इस बीच परीक्षा खत्म होने के करीब पांच मिनट पहले ही कमरा-86 से ही राम मनोहर लोहिया कॉलेज का एक छात्र भी कॉपी बदलते हुए पकड़ा गया. परीक्षक ने उसे कॉपी बदलते हुए रंगे हाथ पकड़ा. उसकी कॉपी में भी कई उत्तर प्रश्नों से मिल रहे थे. ऐसे में कहीं-न-कहीं प्रश्नपत्र को लेकर विवि प्रशासन से भारी चूूक हुई है. कंट्रोलर डॉ गोपीरमण ने बताया की दोनों पालियों की परीक्षा में सात छात्रों काे निष्कासित किया गया है.
तीन प्रश्न के उत्तर प्रश्न पत्र से कर रहे थे मैच : छात्रा ने जिन चार प्रश्नों का जवाब उत्तरपुस्तिका में लिखा था. उसमें उसने नंबरिंग तक नहीं की थी. इतना ही नहीं ए ग्रुप का क्वेश्चन नंबर तीन, बी ग्रुप का क्वेश्चन नंबर पांच व सी ग्रुप का क्वेश्चन नंबर 10 छात्रा की ओर से लायी गयी उत्तरपुस्तिका से मेल खा रहा था. ऐसे में सवाल यह भी है कि आखिर छात्रा को इतनी सटीक जानकारी कैसे हुई कि यही प्रश्न पूछे जायेंगे. कहीं-न-कहीं इस मामले में बड़ी चूक की बात सामने आ रही है. इसके अलावा छात्रा ने कुछ प्रश्नों का जवाब ऐसा भी लिखा था, जो प्रश्न पत्र में पूछे ही नहीं गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें