मुजफ्फरपुर : मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ओमान की टी-ट्वेंटी टीम के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे. ओमान में बतौर उद्योगपति पहचान बना चुके शहर के दीपक कुमार की पहल पर ओमान सरकार ने उन्हें विश्व टी ट्वेंटी टीम को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी दी है. स्वीकृति के बाद दीपक ने ओमान के बोशर ओलंपिक सेंटर की ओर से अपने मित्र व द्रोणाचार्य सम्मान से सम्मानित क्रिकेटर राजकुमार शर्मा को बतौर कोच बनने के लिए आमंत्रण भेजा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.
क्रिकेटर राजकुमार शर्मा ओमान को विश्व क्रिकेट में पहचान दिलाने के लिए 22 दिसंबर से प्रशिक्षण शुरू कर देंगे. बोशर ओलंपिक सेंटर ने बतौर कोच उनसे एग्रीमेंट किया है. श्री शर्मा ने इसके लिए दीपक कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने प्रभात खबर से बातचीत में कहा, बांग्लादेश व इंगलैंड में वे खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए कई बार जा चुके हैं.
लेकिन ओमान जाने का यह पहला अवसर है. वे यहां सुबह व शाम की शिफ्ट में खिलाड़ियों कोे प्रशिक्षित करेंगे. प्रशिक्षण के बाद टीम विश्व टी-ट्वेंटी में हिस्सेदारी के लिए अपनी योग्यता दिखायेगी. बोशर ओलंपिक सेंटर यहां टीम को सारी सुविधाएं उपलब्ध करायेगा.
कड़ी मेहनत कर रही ओमान की टीम
दीपक कुमार ने कहा कि ओमान की टीम अपनी भागीदारी के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. वे पिछले दो वर्षों से यहां टीम बनाने में लगे थे. क्रिकेट से उनका बचपन से लगाव रहा है. मुजफ्फरपुर में भी स्कूली दिनों में क्रिकेट खेलते थे. बाद में व्यवसाय में आने के बाद क्रिकेट में समय नहीं दे पाये. लेकिन वे चाहते हैं कि क्रिकेट के क्षेत्र में ओमान की पहचान बने. इसके लिए मैंने अपने मित्र क्रिकेटर राजकुमार शर्मा को प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी है. वे यहां के खिलाड़़ियों को विराट कोहली की तरह दक्ष बनायेंगे.