मुजफ्फरपुर : बीएमपी-6 परिसर में जिले के पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों व सुरक्षाबलों का आठ दिवसीय वार्षिक लक्ष्याभ्यास शुरू हो गया है. एसएसपी ने इसका शिड्यूल भी जारी कर दिया है. इसमें कोताही बरतनेवाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है.
Advertisement
बीएमपी-6 में सालाना निशानेबाजी अभ्यास शुरू
मुजफ्फरपुर : बीएमपी-6 परिसर में जिले के पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों व सुरक्षाबलों का आठ दिवसीय वार्षिक लक्ष्याभ्यास शुरू हो गया है. एसएसपी ने इसका शिड्यूल भी जारी कर दिया है. इसमें कोताही बरतनेवाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मियों को लक्ष्याभ्यास कराया जाता है. इसके लिए […]
जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मियों को लक्ष्याभ्यास कराया जाता है. इसके लिए शिड्यूल जारी होता है. इस वर्ष भी एसएसपी ने जिले के सभी पुलिसकर्मियों के लिए अभ्यास सत्र जारी किया है.
जारी शिड्यूल के अनुसार 18-19 दिसंबर को पूर्वी अनुमंडल,20-21 दिसंबर को पश्चिमी अनुमंडल के क्षेत्र के सभी अधिकारी, अंगरक्षक व पुलिसकर्मियों को बीएमपी-6 परिसर में लक्ष्याभ्यास करने,22-23 दिसंबर को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सरैया,पुलिस केंद्र के सभी पदाधिकारी व अंगरक्षक,24 व 25 दिसंबर को नगर अनुमंडल क्षेत्र के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं सभी अंगरक्षक के साथ ही विशेष परिस्थिति में शेष बचे पुलिसकर्मियों को लक्ष्याभ्यास का निर्देश दिया गया है. रविवार को पहले दिन पूर्व अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस
पदाधिकारी,अंगरक्षक व पुलिसकर्मी बीएमपी-6 में पहुंच कर लक्ष्याभ्यास किया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी छोटे हथियार से लक्ष्य को टारगेट किया. प्रत्येक पदाधिकारी को 10-10 राउंड का लक्ष्याभ्यास कराया गया. वहीं पुलिसकर्मी और अंगरक्षकों ने कार्बाइन, राइफल व एसएलआर से 6-6 गोली का लक्ष्याभ्यास किया. आज कुल 135 फायरिंग हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement