दुस्साहस. घटनास्थल पर मिले चिरकुट से हुआ खुलासा, स्टोरवेल में रखा था पैसा
Advertisement
बीस लाख के लिए व्यवसायी की हत्या!
दुस्साहस. घटनास्थल पर मिले चिरकुट से हुआ खुलासा, स्टोरवेल में रखा था पैसा मुजफ्फरपुर : बाजार समिति के प्याज व्यवसायी की हत्या उसके पैंतीस लाख रुपये लूटने के लिए किये जाने की भी बात सामने आ रही है. पुलिस भी इस मुद्दे पर जांच कर रही है. हालांकि उसके भाई राम एकबाल ने अपने बयान […]
मुजफ्फरपुर : बाजार समिति के प्याज व्यवसायी की हत्या उसके पैंतीस लाख रुपये लूटने के लिए किये जाने की भी बात सामने आ रही है. पुलिस भी इस मुद्दे पर जांच कर रही है. हालांकि उसके भाई राम एकबाल ने अपने बयान में इस बात की चर्चा नहीं की है. लेकिन घटनास्थल से मिले हिसाब-किताब के चिरकुट व व्यवसायी के साला रंभू ने मंगलवार की रात तक गोदाम स्थित स्टोरवेल में बीस लाख रुपये का खुलासा किया है. रामू की हत्या के बाद उक्त आलमीरा खुला था और उसमें रखा रुपया गायब था.
एक सप्ताह से बैंक में नहीं जमा हुई थी राशि
रामू के हत्या के पूर्व मंगलवार की रात करीब 12.02 तक व्यापार के खरीद व बिक्री का हिसाब हुआ था. इस हिसाब-किताब के दौरान वहां रंभू और मुंशी अरविंद भी मौजूद थे. घटना के बाद वहां पहुंचे रंभू ने पुलिस को बताया कि देर रात तक हिसाब किया गया था. हिसाब के दौरान गोदाम के आलमीरा में करीब बीस लाख से अधिक रुपये होने की बात भी सामने आयी थी. लेकिन सुबह उनकी हत्या की जानकारी मिलने के बाद जब वे वहां पहुंचे तो आलमीरा खुला था और उसमें रखे बीस लाख रुपये गायब थे. आलमीरा में ही चाबी लटकी हुई थी.
सबसे पहले चाय दुकानदार ने देखा था शव
रामू के गोदाम के सामने राकेश के चाय की दुकान है. मंगलवार की रात राकेश उनके गोदाम में ही अपनी मोबाइल को चार्ज के लिए लगा दिया था. सुबह करीब पांच बजे दुकान खोलते ही वह अपना मोबाइल लाने वहां गया तो उसका मोबाइल नहीं मिला. इसके बाद वह गोदाम के अंदर गया तो रामू को बिस्तर पर ही मृत पाया. इसके बाद उसके बिस्तर के बगल में ही चौकी पर सोये चालक दिलीप को उसने जगाया. चालक नशे में लग रहा था. दिलीप वहीं रह गया और चाय दुकानदार हल्ला करते हुए बाहर निकला था. इसके बाद वहां अन्य गद्दीदार जुटने लगे.
मंगलवार की रात रामू, रंभू व मुंशी अरविंद ने गोदाम पर किया था हिसाब
घटनास्थल पर जायजा लेने पहुंचे नगर डीएसपी आशीष आनंद व रोते-बिलखते परिजन.
अपराधियों ने कहीं नशीला स्प्रे तो नहीं िछड़का?
चाय दुकानदार ने चालक को जगाने के लिए आवाज लगायी तो वह नहीं जगा. इसके बाद उसे बिस्तर पर से खींच कर उठाया. नींद से जगने के बाद भी वह नशीले अंदाज में था. शव के पास चुपचाप खड़ा होकर मालिक को देख रहा था. हिरासत में लेने के बाद भी वह पुलिस से कुछ बताने की स्थिति में नहीं था. चालक के इस स्थिति में होने पर लोग लूटपाट व हत्या के पूर्व अपराधियों द्वारा नशीले पदार्थ का स्प्रे करने का भी कयास लगा रहें हैं, हालांकि व्यवसायी के भाई राम एकबाल ने उसपर भाई के हत्या की साजिश करने का आरोप लगाया है. पुलिस चालक दिलीप, मुंशी अरविंद से पूछताछ कर रही है. चालक के खुलासे के बाद ही मामले के उद्भेदन की संभावना जतायी जा रही है.
पूर्व मुंशी व कुछ पल्लेदार भी संदेह के घेरे में
रामू हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस की निगाह उसके
एक पूर्व मुंशी, बाजार समिति के ही कुछ व्यवसायी व कुछ पलदारों पर भी है. उसने एक सप्ताह पहले ही अपने पुराने
मुंशी मो. मुस्लिम को काम से हटा दिया था. नया मुंशी
अरविंद सोमवार से ही उसके यहां काम पर आया था. बाजार समिति में गद्दीदारों के मुंशी को प्रत्येक दिन कम से कम दो
हजार रुपये की कमाई होने की बात बतायी जाती है. पुलिस का मानना है कि एकाएक काम से हटाने के बाद बौखलाये मुंशी भी इस हत्याकांड की साजिश रच सकता है. पुलिस वहां कार्य कर रहें विजयी छपरा, कटरा व हथौड़ी गांव के पलदारों पर भी शक कर रही है. मामले के खुलासा के लिए सभी से पूछताछ भी करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement