25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल वालों की प्रताड़ना से ऊब टावर पर चढ़ी महिला

मुजफ्फरपुर: ससुराल वालों की प्रताड़ना से ऊब कर डेंटल में पढ़ने वाली ममता नाम की महिला न्याय के लिए सोमवार सुबह सरैयागंज स्थित टावर पर चढ़ गयी. उसे नीचे उतारने के लिए टावर के पास डेढ़ घंटे तक ड्रामा चला. सुबह-सुबह टावर पर चढ़ी महिला को देख सैकड़ों लोगों की मौके पर भीड़ जुट गयी. […]

मुजफ्फरपुर: ससुराल वालों की प्रताड़ना से ऊब कर डेंटल में पढ़ने वाली ममता नाम की महिला न्याय के लिए सोमवार सुबह सरैयागंज स्थित टावर पर चढ़ गयी. उसे नीचे उतारने के लिए टावर के पास डेढ़ घंटे तक ड्रामा चला. सुबह-सुबह टावर पर चढ़ी महिला को देख सैकड़ों लोगों की मौके पर भीड़ जुट गयी. सूचना मिलने पर नगर पुलिस पहुंची. लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी.

सब इंस्पेक्टर कंचन भास्कर के काफी मान-मनौव्वल के बाद वह टावर पर से उतरी. वह पुलिस के सामने ही फूट-फूट कर रोने लगी. उसने बताया कि पति, सास, ससुर, ननद सहित अन्य लोग उसे प्रताड़ित करते हैं. उसे पांच साल का बेटा भी है. महिला थानाध्यक्ष मंजु सिंह समझा-बुझा कर उसे थाने ले आयी. उसने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोगों से संपर्क कर उन्हें थाने आने को कहा गया है. बातचीत के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

छह साल पूर्व किया था प्रेम विवाह
मुंगेर की रहने वाली ममता ने छह साल पूर्व मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बीएमपी के पास रहने वाले राजीव मिश्र से शादी की थी. उसके पति ठेकेदारी करते हैं. दोनों का प्रेम विवाह देवघर मंदिर में हुआ था. ममता के पिता जिला उद्योग केंद्र में उच्च अधिकारी हैं. महिला थाने पर ममता ने बताया, उसे पांच साल का बेटा है, जिसका नाम हर्ष है. ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते हैं. उसके ससुर लाल बाबू मिश्र का रजिस्ट्री कार्यालय के निकट होटल का व्यवसाय है. वे कातिब का भी काम करते हैं. उसके ससुराल वाले मूल रूप से मुशहरी थाना के रजवाड़ा गांव के रहने वाले हैं. वह फिलहाल दरभंगा से डेंटल में बैचलर डिग्री की पढ़ाई कर रही है.

तड़के छत से कूद कर भागी
पुलिस को उसने बताया कि सोमवार तड़के वह किसी तरह घर की छत से कूद कर भागी है. सुबह पौने नौ बजे उसे टावर पर चढ़ा देख लोगों की भीड़ जुट गयी. वह बार-बार माता-पिता से बात कराने की बात कह रही थी. उसका कहना था कि उसके साथ मारपीट की जाती है. इधर, महिला थानाध्यक्ष मंजु सिंह ने बताया कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों से संपर्क किया गया है. ममता बार-बार बयान बदल रही है. उसके मायके वाले से भी संपर्क साधा गया है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें